रेल यात्रियों को रेलवे का दिवाली गिफ्ट, इन रूट्स पर चल रही है 36 फेस्टिव स्पेशल गाड़ियां, फटाफट मिल जाएगा टिकट
Indian Railways Festive Special Train: पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सेंट्रल रेलवे दिवाली और छठ पर 36 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चला रही है.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Indian Railways Festive Special Train: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार बस आने ही वाले हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम समय के मुकाबले कई गुना तक भीड़ बढ़ जाती है. पैसेंजर्स को इस समस्या से राहत देने के लिए रेलवे लगातार फेस्टव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. जिससे उन्हें कंफर्म सीट मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो. ऐसे ही सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने पैसेंजर्स के लिए 36 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.
सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अमरावती - पुणे और बडनेरा - नासिक के बीच विशेष त्योहार मेमू ट्रेन सेवा चलाएगा.
अमरावती-पुणे मेमू (4 अप और 4 डाउन कुल 8 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 01209 मेमू विशेष दिनांक 05.11.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को 12.40 बजे अमरावती से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन नंबर 01210 मेमू विशेष दिनांक 06.11.2023 से 20.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को पुणे से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.50 बजे अमरावती पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में अमरावती, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन, उरुली, हडपसर और पुणे पर रूकेगी. इसमें 8 कार मेमू रेक लगे हैं.
बडनेरा-नासिक मेमू (14 अप और 14 डाउन कुल 28 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 01211 मेमू विशेष दिनांक 06.11.2023 से 19.11.2023 तक प्रतिदिन 11.05 बजे बडनेरा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे नासिक पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 01212 मेमू विशेष दिनांक 06.11.2023 से 19.11.2023 तक नासिक से प्रतिदिन 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.35 बजे बडनेरा पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में बडनेरा, मुर्तजापुर, अकोला, शेगांव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, नंदगांव, मनमाड, लासलगांव, निफाड और नासिक पर रूकेगी. इसमें 8 कार मेमू रेक लगे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:57 PM IST