Indian Railways: अब रेलवे स्टेशन पर भी होंगे आधार से जुड़े सारे काम, महाराष्ट्र के इस स्टेशन पर खुला आधार सेंटर
Aadhaar Center at Pune Railway Station: भारतीय रेल (Indian Railways) अब सिर्फ रेल यात्रियों को ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है. भारतीय रेल अब अपने रेलवे स्टेशनों पर आधार से जुड़ी सेवाएं देना शुरू कर रही है. मध्य रेलवे ने महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर आधार काउंटर (Aadhaar Counter) की शुरुआत की है. जहां आम लोग आधार से जुड़ी सेवाएं जैसे- नए आधार का एनरॉलमेंट, पुराने आधार में सुधार या अपडेट आदि सभी लाभ उठा सकेंगे.
Aadhaar Counter at Pune Railway Station: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ आधार काउंटर (Central Railways)
Aadhaar Counter at Pune Railway Station: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ आधार काउंटर (Central Railways)