होली के बाद काम पर लौटने में हो रही है दिक्कत, पटना-आरा समेत इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग्स
Holi Special Train Barauni to Yeshwantpur : होली के एक हफ्ते बाद भी काम पर वापस लौटने के लिए ट्रेन में काफी मारामारी है. ऐसे में ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जानिए रूट्स और टाइमिंग्स.
Holi Special train Baraun to Yeshwantpur: होली का त्योहार खत्म हुए एक हफ्ता से ज्यादा बीत गया है. हालांकि, अभी भी काम पर वापस लौटने के लिए ट्रेनों में काफी मारामारी है. कई ट्रेन में सीटों पर लंबी वेटिंग लिस्ट है. ऐसे में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिहार के बरौनी से बेंगलुरु के यशवंतपुर तक चार ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चला रही है. ये ट्रेन 18 मार्च, 25 मार्च, एक अप्रैल और आठ अप्रैल को चलेगी.
इन डेट्स पर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके बताया कि ट्रेन संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर होली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 18 मार्च, 25 मार्च , एक अप्रैल और आठ अप्रैल को हर शनिवार दोपहर ढाई बजे चलेगी. ये सोमवार को शाम साढ़े चार बजे यशवंत पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर बरौनी होली स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से 21 मार्च, 28 मार्च, चार अप्रैल और 11 अप्रैल 2023 को हर मंगलवार सुबह 7.30 बजे निकलेगी. ये गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी होली स्पेशल ट्रेन
बरौनी-यशवंतपुर होली स्पेशल ट्रेन और यशवंतपुर-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन आते और जाते वक्त ट्रेन मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, छेवकी, माणिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, नागपुर, बलहारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट जंक्शन, जनगांव, काचेगुडा, शादनगर, जडचेलरा, महबूबनगर, गडवाल, कुरनूल सिटी, धोन, गूटी, अनंतपुर, धर्मावरम जंक्शन पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि होली के मौके पर भारतीय रेलवे ने लोगों को घर पहुंचाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. हालांकि, होली के बाद काम पर वापस लौटने के लिए कई रूट्स की ट्रेन में यात्रियों की काफी ज्यादा भीड़ थी.
05:13 PM IST