Ganesh Chaturthi Special Train: गणेश चुतर्थी में कंफर्म सीट की टेंशन दूर, इन रूट्स पर चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें
Ganesh Chaturthi Special Train: गणेश चतुर्थी के लिए घर जाने के लिए ट्रेनों में अभी से सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में वेस्टर्न रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जानिए ट्रेन की टाइमिंग्स और रूट्स.
Ganesh Chaturthi Special Train: गणेश चतुर्थी इस साल सितंबर में मनाया जाएगा. महाराष्ट्र में ये त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. हालांकि, ट्रेनों में अभी से ही सीटों के लिए मरामारी शुरू हो गई है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. वेस्टर्न रेलवे के तहत DRM- मुंबई सेंट्रल ने बताया है कि मुंबई सेंट्रल- सावंतवाडी रोड- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन और उधना-मडगांव-उधना दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
Ganesh Chaturthi Special Train: उधना-मडगांव-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
उधना-मडगांव-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09018/09017) की कुल तीन ट्रिप्स होगी. उधना से ट्रेन संख्या 09018 15 सितंबर, 22 सितंबर और 29 सितंबर को चलेगी. वहीं, मडगांव से ये स्पेशल ट्रेन (09017) 16 सितंबर, 23 सितंबर 2023, 30 सितंबर 2023 को चलेगी. उधना से ये ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 3.25 बजे निकलेगी. ये अगले दिन शनिवार को मडगांव में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगी. वापसी में मडगांव जंक्शन ये ट्रेन शनिवार 10.20 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को सुबह पांच बजे उधाना पहुंचेगी.
Ganesh Chaturthi Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
उधना-मडगांव-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ रास्ते में नवसारी, वल्साद, वापी, पालघर, वसाई रोड, कमन रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलून, स्वर्दा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकवल्ली, सिंधूदुर्ग, कुदल, सावंतवादी रोड, थिविम, करमाली में रुकेगी.
Running of special trains during Ganpati Festival 2023 as per details given below. pic.twitter.com/PsiIWdoRtm
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) July 21, 2023
Ganesh Chaturthi Special Train: मुंबई सेंट्रल-सावंतवाडी-मुंबई सेंट्रल ट्रेन
TRENDING NOW
मुंबई सेंट्रल-सावंतवाडी-मुंबई सेंट्रल ट्रेन (09000/09010) स्पेशल ट्रेन हफ्ते में मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलेगी. वहीं, वापसी में ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलेगी. MMCT-SWV (09009) ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी. सावंतवाडी रोड ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार रात तीन बजे पहुंचेगी. वापसी में SWV-MMCT (09010) सावंतवाडी रोड से सुबह पांच बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल रात 8.10 बजे पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Ganesh Chaturthi Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
मुंबई सेंट्रल-सावंतवाडी-मुंबई सेंट्रल ट्रेन दोनों तरफ बोरेवली, वसाई रोड, कमन रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलून, सावर्दा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावादे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदल स्टेशन पर रुकेगी.
10:41 PM IST