Special Train: त्योहार में घर जाना हुआ आसान, बिहार जाने वाले यात्रियों को खुशखबरी, इन रूट्स पर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
Festival Special Train: रेलवे द्वारा लगातार दिवाली, छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. जानिए स्पेशल ट्रेन के टाइम टेबल और रूट्स.
Festival Special Train: नवरात्रि से शुरू हुए फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है. दिवाली के लिए अब हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा पुणे-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. वहीं, जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के रमना स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. यात्री अपनी यात्रा की योजना टाइम टेबल के हिसाब से ही बनाएं.
Festival Special Train: सरहिंद-सहरसा-अंबाला कैंट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04526/04525 सरहिंद-सहरसा-अम्बाला कैंट त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस सरहिंद से - 08.11.2023, 11.11.2023, 14.11.2023 एवं 17.11.2023 को चार ट्रिप में चलेगी. सरहिंद से ट्रेन सुबह 11.25 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन शाम चार बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी सहरसा से - 09.11.2023, 12.11.2023, 15.11.2023 एवं 18.11.2023 को 04 ट्रिप में चलेगी. सहरसा से ये शाम सात बजे प्रस्थान होगी और अंबाला कैंट रात 10.20 बजे पहुंचेगी. रास्ते में दोनों तरफ ट्रेन अंबाला कैंट, हाजीपुर, सहरसा, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय पर रुकेगी.
Festival Special Train: पुणे-दानापुर-पुणे फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
पुणे से गाड़ी संख्या 01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या: 01415- पुणे से शुक्रवार को, दिनांक 10.11.2023 से 01.12.2023 तक 04 फेरों में चलेगी. पुणे-दानापुर ट्रेन संख्या 01415 पुणे से शाम 07.55 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 04.30 बजे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01416 दानापुर से रविवार को 12.11.2023 से 03.12.2023 तक 04 फेरे में चलेगी. ट्रेन दानापुर से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और पुणे शाम 05.35 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रास्ते में ये ट्रेन जबलपुर, बेलापूर, इटारसी, सतना और बक्सर स्टेशन पर रुकेगी.
Festival Special Train: पुणे-दानापुर-पुणे फेस्टिव स्पेशल ट्रेन की टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 01039 पुणे से शनिवार को, दिनांक 04.11.2023 से 02.12.2023 तक 05 फेरे में चलेगी. ये गाड़ी पुणे रात 07.55 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन ये ट्रेन दानापुर सुबह 04.30 बजे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01040- दानापुर से सोमवार को, दिनांक 06.11.2023 से 04.12.2023 तक 05 फेरे में चलेगी. ट्रेन दानापुर से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और पुणे शाम 05.35 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन जबलपुर, बेलापूर, इटारसी, सतना और बक्सर पर रुकेगी.
Festival Special Train: मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
गाडी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल 11 नवंबर, 2023 से 30 दिसंबर, 2023 तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार को 10:30 बजे चलकर प्रति सोमवार को सुबह 7:30 बजे कटिहार जंक्शन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाडी संख्या 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल 14 नवंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक कटिहार से प्रति मंगलवार को 00.15 बजे चल कर प्रति बुधवार को 18:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
इस ट्रेन का दोनों दिशाओ में बोरीवल, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनिकापुर, बस्ती,खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया एवं नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.
06:40 PM IST