दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
Diwali Chhath Special Trains:यूपी-बिहार से आने जाने वाले पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने करीब 28 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम कर दिया है. इसमें से करीब 16 गाड़ियां उधना-बरौनी और 12 गाड़ियां अहमदाबाद-बरौनी रूट पर चलने वाली हैं.
Diwali Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर घर जाना है, लेकिन ट्रेनों में नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. यूपी-बिहार से आने जाने वाले पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने करीब 28 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम कर दिया है. इसमें से करीब 16 गाड़ियां उधना-बरौनी और 12 गाड़ियां अहमदाबाद-बरौनी रूट पर चलने वाली हैं.
पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र उधना एवं बरौनी तथा अहमदाबाद एवं बरौनी के बीच विशेष किराये पर दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
ये रही स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स
ट्रेन संख्या 09067/09068 उधना-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल [16 फेरे]
- ट्रेन संख्या 09067 उधना-बरौनी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को उधना से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.15 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन 10 अक्टूबर, 2024 से 28 नवंबर, 2024 तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09068 बरौनी-उधना स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 अक्टूबर, 2024 से 29 नवंबर, 2024 तक चलेगी.
कितने स्टॉपेज
TRENDING NOW
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3- टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल [12 फेरे]
- ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 04.00 बजे बरौनी पहुँचेगी. यह ट्रेन 8 अक्टूबर, 2024 से 12 नवंबर, 2024 तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09414बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बरौनी से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.15 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी. यह ट्रेन 10 अक्टूबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक चलेगी.
कितने स्टॉपेज
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, वडोदरा, सूरत, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3- टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.
5 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग
ट्रेन संख्या 09067 एवं 09413 की बुकिंग 05/10/2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर्स ऑफिशियल वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.inhttp://www.enquiry.indianrail.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
09:58 AM IST