दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए इन शहरों से हैं ट्रेनों की सबसे ज्यादा डिमांड, रेलवे ने कर दिया 2950 गाड़ियों का इंतजाम
Festive Special Trains: दिवाली-छठ जैसे त्योहारों पर पैसेंजर्स को आसानी से घर पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे ने 2950 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.
Festive Special Trains: दिवाली-छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की डिमांड काफी हद तक बढ़ जाती है. ऐसे में पैसेंजर्स को आरामदायक सफर देने और उनकी सारी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने इस फेस्टिव सीजन में 2950 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है. उत्तर रेलवे ने बताया कि पिछले साल 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के मुकाबले इस साल चलने वाली स्पेशल गाड़ियों की संख्या में करीब 172 फीसदी का इजाफा किया गया है.
इन राज्यों से चलेंगी सबसे ज्यादा ट्रेनें
इन उपायों का जिक्र करते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, "2,950 रेलगाड़ियों में से लगभग 83 प्रतिशत त्योहार विशेष रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे पूर्व की ओर जाने वाले राज्यों के यात्रियों के लिए होंगी."
इन शहरों से सबसे अधिक ट्रेनों की डिमांड
उपाध्याय ने कहा, "बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर और लखनऊ जैसे शहर राष्ट्रीय राजधानी से चलने वाली इन विशेष रेलगाड़ियों के कुछ लोकप्रिय गंतव्य हैं."
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए किया ये काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारी ने यात्री सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ाने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का भी उल्लेख किया, जैसे कि आरक्षित डिब्बों में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए कड़े कदम, ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने पर रोक तथा ट्रेनों और स्टेशन परिसर में धूम्रपान और कूड़ा-कचरा फैलाने पर रोक लगाने के लिए कदम उठाना.
2950 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा, "यह ध्यान देने योग्य है कि उत्तर रेलवे अन्य क्षेत्रीय रेलवे के साथ मिलकर एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक त्योहारी मौसम के दौरान 2,950 से अधिक त्योहार विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन कर रहा है."
पिछले साल के मुकाबले 172 फीसदी ज्यादा ट्रेनें
बयान में कहा गया है, "पिछले वर्ष इसी अवधि में उत्तर रेलवे द्वारा कुल 1,082 विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था की गई थी. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ऐसी रेलगाड़ियों में लगभग 172 प्रतिशत की वृद्धि होगी."
स्टेशनों पर हो जाएंगे ये काम
उपाध्याय का कहना है कि उत्तर रेलवे और भीड़ से निपटने के लिए समयानुकूल आधार पर अनारक्षित विशेष रेलगाड़ियां भी चलायेगा. उनके अनुसार, त्योहारी भीड़ के बीच उत्तर रेलवे द्वारा उठाए गए अन्य कदमों में फुटओवर ब्रिज, प्रवेश और निकास द्वार, प्लेटफार्म, बुकिंग कार्यालय और अन्य क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टिकट जांच कर्मचारियों और आरपीएफ कर्मियों की तैनाती बढ़ाना शामिल है.
12:09 PM IST