दिवाली पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट का टेंशन खत्म! बेंगलुरु से भी स्पेशल ट्रेन का ऐलान, देखिए पूरा शेड्यूल
Diwali Special Train: दिवाली पर पैसेंजर्स को पूरी सहूलियत से घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने बेंगलुरु और कलबुर्गी स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
Diwali Special Train: भारतीय ट्रेनों से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. लेकिन दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या कई गुना तक बढ़ जाती है. ऐसे में दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने दीपावली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेंगलुरु और कलबुर्गी स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
देख लीजिए पूरा शेड्यूल
एसडब्ल्यूआर ने कहा कि बेंगलुरु-कलबुर्गी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर और नौ नवंबर को रात सवा नौ बजे बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (SMVT) से रवाना होगी और येलहंका, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंतकल, अडोनी, मंत्रालयम रोड, रायचूर, कृष्णा, यादगीर और शाहाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 7:40 बजे कलबुर्गी पहुंचेगी.
वापसी में यह कलबुर्गी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर और तीन नवंबर को दोनों दिन सुबह 9:35 बजे कलबुर्गी से रवाना होगी और उसी दिन उसी मार्ग से होते हुए रात आठ बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी.
रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दिवाली और छठ के त्योहार को देखते हुए उत्तर रेलवे ने भी 2950 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. पिछले वर्ष इसी अवधि में उत्तर रेलवे द्वारा कुल 1,082 विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था की गई थी. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ऐसी रेलगाड़ियों में लगभग 172 प्रतिशत की वृद्धि होगी.
इन राज्यों से चलेंगी सबसे ज्यादा ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, "2,950 रेलगाड़ियों में से लगभग 83 प्रतिशत त्योहार विशेष रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे पूर्व की ओर जाने वाले राज्यों के यात्रियों के लिए होंगी."
इन शहरों से सबसे अधिक ट्रेनों की डिमांड
उपाध्याय ने कहा, "बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर और लखनऊ जैसे शहर राष्ट्रीय राजधानी से चलने वाली इन विशेष रेलगाड़ियों के कुछ लोकप्रिय गंतव्य हैं."
02:18 PM IST