दिवाली-छठ में यूपी-बिहार के यात्रियों की टेंशन खत्म, घर जाने के लिए बंपर ट्रेनों का ऐलान, देखें शेड्यूल
Diwali Chhath Special Train: दिवाली और छठ पूजा में ट्रेन में भीड़ को काबू रखने के लिए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यूपी और बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
Diwali Chhath Special Train: दशहरा के बाद देशभर में दिवाली और छठ पूजा की तैयारी चल रही है. त्योहारों के इस सीजन में रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है. साथ ही कई नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जा रही है. इसी कड़ी में अब सेंट्रल रेलवे ने यूपी और बिहार के कई रूट्स पर दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. ये ट्रेन मुंबई से बनारस, गोरखपुर, प्रयागराज, दानापुर और समस्तीपुर शामिल हैं.जानिए ट्रेन का रूट्स और शेड्यूल.
Diwali Chhath Special Train: LTT-बनारस साप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनरास साप्ताहिक ट्रेन बुधवार (30 अक्टूबर, 06 नवंबर) दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन शाम 04.05 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन बनारस से गुरुवार (31 अक्टूर, 07 नवंबर) को रात 08.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में दोनों तरफ ट्रेन का ठहराव- कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी में होगा.
Diwali Chhath Special Train: LTT मुंबई-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 01123 LTT मुंबई - गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और रविवार (25.10.2024, 27.10.2024, 01.11.2024 और 03.11.2024) LTT से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी. ये अगले दिन शाम 18:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01124 शनिवार और सोमवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024) गोरखपुर से रात 21:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 07:25 बजे LTT स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन का ठहराव- थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती में होगा.
Diwali Chhath Special Train: LTT मुंबई-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन संख्या LTT मुंबई - प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01045) मंगलवार (29.10.2024 और 05.11.2024) को LTT से दोपहर 12:15 छूटेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 11:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01046 बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को प्रयागराज से शाम 18:50 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 16:05 बजे LTT पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़ में होगा.
Diwali Chhath Special Train: LTT मुंबई- दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
LTT मुंबई - दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01009) सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024) को LTT से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और दानापुर अगले दिन शाम 17:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01010 मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024 और 05.11.2024) को दानापुर से शाम 18:15 बजे छूटेगी और LTT अगले दिन रात 23:55 बजे पहुंचेगी.
ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा.
Diwali Chhath Special Train: LTT मुंबई-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल
LTT मुंबई - समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (01043) गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को LTT से दोपहर 12:15 बजे छूटेगी. ट्रेन अगले दिन रात 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01044 शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) समस्तीपुर से रात 23:20 बजे पहुंचेगी और LTT तीसरे दिन सुबह 07:40 बजे पहुंचेगी.
ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुज़फ़्फ़रपुर.
02:58 PM IST