दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, आज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाना होगा और आसान, बन गया ये स्काईवॉक
Delhi Metro Skywalk: दिल्ली मेट्रो ने लोगों की सहूलियत के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए एक डेडिकेटेड स्काईवॉक का निर्माण किया गया है.
Delhi Metro Skywalk: दिल्लीवासियों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन जाना अब पहले से कहीं आसान होने जा रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए एक डेडिकेटेड स्काईवॉक का निर्माण किया गया है. जनता के लिए इसे शनिवार से खोला दिया गया.
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि सबसे व्यस्त हबों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, येलो लाइन में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए DMRC द्वारा उत्तर रेलवे (Northern Railway) के सहयोग से एक डेडिकेटेड स्काईवॉक का निर्माण किया गया है.
A dedicated skywalk will now provide seamless connectivity between New Delhi Railway station and the adjacent Metro station. Facilities such as CCTV cameras, escalators, multiple entry/exit will ensure seamless movement of passengers, while managing the traffic.#DelhiMetro pic.twitter.com/cAf8VG9bVG
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 5, 2022
अजमेरी गेट को येलो लाइन से जोड़ेगा स्काईवॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारियों ने बताया कि यह नया स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अंदर बने फुट ओवर ब्रिज का एक्सटेंशन है, जो स्टेशन के अजमेरी गेट साइट को येलो लाइन पर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट लाइन से जोड़ता है. इसमें मल्टी लेवल पार्किंग साइड भी हैं. यात्रियों के बाहर निकलने के लिए कई सारे एग्जिट गेट भी हैं.
निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के अलावा, स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करने में भी मदद करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्काईवॉक में मिलेगी यह सुविधा
स्काईवॉक में सीसीटीवी निगरानी कैमरे, शौचालय, टिकट काउंटर, साइनेज और डीएमएक्स नियंत्रित स्वायत्त प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं के साथ छह एस्केलेटर प्रदान किए गए हैं.
जंतर मंतर की याद दिलाता स्काईवॉक
बेहद ही खूबसूरती से डिजाइन किए गए स्काईवॉक में एस्केलेटर और सीढ़ियां हैं, जो जंतर मंतर की याद दिलाती हैं, जिसमें आगरा स्टोन क्लैडिंग शामिल है. अधिकारियों ने कहा कि इस अनोखे स्काईवॉक का निर्माण, एक प्रमुख इंजीनियरिंग चुनौती थी. इसके साथ ही कोरोना महामारी ने भी कई सारी परेशानियों को जन्म दिया.
11:09 AM IST