IRCTC का जबरदस्त ऑफर, अब बिना पैसों के बुक कर सकते हैं कन्फर्म टिकट
इस ऑफर के तहत कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट से बिना पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है. हालांकि, टिकट तभी बुक होगा, जब आईआरसीटीसी पर आपका रजिस्टर्ड अकाउंट होगा.
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए आईआरसीटीसी ने जबरदस्त ऑफर पेश किया है. (फोटो: IRCTC)
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए आईआरसीटीसी ने जबरदस्त ऑफर पेश किया है. (फोटो: IRCTC)
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए आईआरसीटीसी ने जबरदस्त ऑफर पेश किया है. अब यात्री बिना पैसे के अपना टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि, टिकट तभी बुक होगा, जब आईआरसीटीसी पर आपका रजिस्टर्ड अकाउंट होगा. IRCTC ने अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड के पायलेट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर (ePaLater) के साथ करार किया है. इसके तहत आपके टिकट बुक करने के 14 दिन बाद तक भुगतान कर सकते हैं. मतलब यह कि टिकट बुकिंग का भुगतान करने के लिए आपको 14 दिन का समय मिलेगा.
क्या है ePayLater
इस प्रोजेक्ट के तहत कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट से बिना पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है. पेमेंट का भुगतान 14 दिनों बाद किया जा सकता है. हालांकि, ग्राहकों को इसका फायदा उठाने की एवज में भुगतान के वक्त 3.5 फीसदी का सर्विस चार्ज देना होगा. लेकिन, 14 दिन के भीतर पेमेंट करने वाले यात्री को अतिरिक्त ब्याज नहीं चुकाना होगा. खास बात यह है कि समय पर भुगतान करने वालों की क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाएगी.
मिलेगी क्रेडिट लिमिट
आईआरसीटीसी के इस ऑफर के तहत आपको अपने अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट मिलेगी. यह क्रेडिट लिमिट अलग-अलग हो सकती है. टिकट बुक करते वक्त यात्री को ध्यान रखना होगा कि उसके टिकट बुकिंग का अमाउंट क्रेडिट लिमिट के अंदर होना चाहिए. साथ ही समय पर पेमेंट करने वालों की लिमिट में बढ़ोतरी हो जाएगी. वहीं, जो समय पर भुगतान नहीं करेंगे उनकी क्रेडिट लिमिट कम कर दी जाएगी.
TRENDING NOW
कैसे बुक होगा बिना पेमेंट के टिकट
टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन करें. अगर अकाउंट नहीं तो नया अकाउंट बना लें. टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले ट्रेन का चयन करें और अपनी डिटेल भरें. इसके बाद 'Book Now' के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको पैसेंजर की डिटेल और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन आएगा. इसे भरने के बाद सब्मिट कर दें. इसके बाद पेमेंट डिटेल का पेज खुलेगा. इसमें आप क्रेडिट, डेबिट, BHIM App, नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको ePayLater का ऑप्शन भी दिखाई देगी.
Next level ticket payment option #ePayLater option available for reserved and Tatkal tickets allows passengers to pay summed ticket amount within 14 days of the booking. To enjoy this unique feature, visit https://t.co/e14vjdPrzt#irctc #irctcofficial #railway #booking #travel pic.twitter.com/8h4QpIQ8up
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 17, 2019
कैसे होगा ई-पे लेटर से बुकिंग
ePayLater का फायदा उठआने के लिए सबसे पहले आपको ePayLater पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आप www.epaylater.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने बिल पेमेंट का ऑप्शन आएगा. इसको चुनने के बाद आपको बिना पेमेंट किए ट्रेन टिकट मिल जाएगा. टिकट बुक होने के 24 घंटे के भीतर आपको डिलिवरी के जरिए आपका टिकट भी मिल जाएगा.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
पेमेंट न भरने पर कैंसिल हो सकता है अकाउंट
टिकट बुक करने के 14 दिन बाद भी अगर आप पेमेंट नहीं करते हैं तो आपसे टिकट के प्राइस पर ब्याज लिया जाएगा और अगर आप इसे भी देने में देरी करते हैं तो IRCTC आपका अकाउंट बंद कर देगा. साथ ही जरूरी कार्रवाई भी की जा सकती है.
01:15 PM IST