BJP Manifesto: उत्तर से दक्षिण तक बुलेट ट्रेन, नया सुपर ऐप... भाजपा के संकल्प पत्र में रेलवे को लेकर किए गए ये बड़े ऐलान
BJP Manifesto Lok Sabha Election 2024 for Railways: भाजपा के इस संकल्प पत्र में पार्टी ने देश के अंदर उत्तर से लेकर दक्षिण तक बुलेट ट्रेन को चलाने और पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम को मजबूत बनाने सहित काई सारे वादे किए हैं.
BJP Manifesto Lok Sabha Election 2024 for Railways: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा ने अपना चुनाव घोषणा पत्र (संकल्प पत्र - लोकसभा 2024 ) रविवार को जारी कर दिया. संकल्प पत्र के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि यह युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. यह विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों- युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान को सशक्त करता है. भाजपा के इस संकल्प पत्र में पार्टी ने देश के इंफ्रा को विकसित करने के लेकर भी कई सारे बड़े वादे किए हैं, जिसमें देश के अंदर उत्तर से लेकर दक्षिण तक बुलेट ट्रेन को चलाने और पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम को मजबूत बनाने सहित काई सारे वादे शामिल हैं.
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी अपने संकल्प पत्र में कहा, "हमने फिजिकल, डिजिटल एवं सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पिछले दस वर्षों में 'क्वालिटी, क्वान्टिटी और रीच' के मानकों में अभूतपूर्व बदलाव किया है. हमारे प्रयासों का लाभ देश के प्रत्येक क्षेत्र में हुआ है. हम इन प्रयासों को जारी रखेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक नागरिक अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सके."
'भाजपा के संकल्प पत्र में रेलवे को लेकर किए वादे'
नई रेलवे पटरियों का निर्माण करेंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हम यात्री और मालवाहक (कार्गो) परिवहन की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे नेटवर्क का विस्तार करेंगे. हमने पिछले दस वर्षों में 31,000 किमी रेलवे पटरियों का निर्माण किया है. हम अगले कुछ वर्षों तक हर साल 5,000 किमी नई पटरियां जोड़ेंगे.
टिकट की उपलब्धता बढ़ाएंगे
हम अधिक पटरियों, अधिक ट्रेनों और बेहतर कार्यप्रणाली द्वारा रेलवे से यात्रा करने की क्षमता का अभूतपूर्व विस्तार करेंगे. इससे टिकटों की वेटिंग लिस्ट को न्यूनतम करने की प्रतिबद्वता है.
कवच ट्रेन सुरक्षा प्रणाली का विस्तार करेंगे
हमने स्वदेशी स्वचलित रेल सुरक्षा प्रणाली (ऑटोमेटिक ट्रैन प्रोटेक्शन सिस्टम) कवच विकसित किया है और तेजी से इसका उपयोग बढ़ा रहे हैं. हमने जिस प्रकार रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण किया, अगले कुछ वर्षों में हम मिशन मोड में कवच सिस्टम का भी विस्तार करेंगे.
विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण करेंगे
हम 1,300+ रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय मानकों पर पुनर्विकास कर रहे हैं. हम इस परियोजना का विस्तार अन्य सभी बड़े और मध्यम आकार के स्टेशनों तक करेंगे.
आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क का विस्तार करेंगे
हमने विश्वस्तरीय वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया है. हम इन ट्रेनों के नेटवर्क का और विस्तार करेंगे.
वंदे स्लीपर ट्रेन
हम आरामदायक लंबी दूरी की यात्रा के लिए वंदे स्लीपर ट्रेन आरंभ करेंगे.
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए ट्रेनों का विस्तार करेंगे
हमने दिल्ली और मेरठ के बीच आरआरटीएस के पहले चरण का शुभारंभ किया है. हम इन सेवाओं का और विस्तार करेंगे और मजबूत कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए अन्य शहरों में भी इस प्रकार की ट्रेनों का विस्तार करेंगे.
मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करेंगे
हमने पिछले 10 वर्षों में 20+ शहरों में मेट्रो शुरू की है. हम अन्य प्रमुख शहरों में मेट्रो के नेटवर्क का विस्तार करेंगे.
बुलेट ट्रेन का विस्तार करेंगे
हम पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित कर रहे हैं. हम इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर, दक्षिण और पूर्व में नए कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करेंगे.
सुपर ऐप लॉन्च करेंगे
हम नागरिकों को ट्रेनों से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सुपर ऐप लॉन्च करेंगे.
भारत गौरव रेल सेवा का विस्तार
भारत की समृद्ध विरासत के अनुभव के लिए हमने भारत गौरव रेल सेवा आरंभ की है. हम इसका विस्तार देश के सभी प्रमुख आस्था एवं सांस्कृतिक केंद्रों तक करेंगे.
11:43 AM IST