बालासोर ट्रेन हादसे में CBI का बड़ा एक्शन, तीन रेलवे कर्मचारी अरेस्ट, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
Balasore Train Accident, CBI Arrest: बालासोर रेल हादसे में सीबीआई ने पहला बड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को अरेस्ट किया है.
Balasore Train Accident, CBI Arrest: बालासोर ट्रेन हादसा में सीबीआई ने तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत सीबीआई ने अरेस्ट किया है. ओडिशा के बालासोर में दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी ट्रेन आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में कुल 292 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 900 यात्री घायल हो गए थे.
Balasore Train Accident, CBI Arrest: गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
दो जून को रेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने अपनी आंतरिक जांच कमेटी बैठाई थी. इसके साथ ही इस हादसे की जांच सीबीआई को भी सौंप दी थी. सीबीआई ने तीन दिन बाद हादसे की जांच शुरू की थी. सीबीआई ने अरुण कुमार मोहता, मोहम्मद आमीर खान और पप्पू कुमार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. साथ ही साक्ष्य छिपाने के भी प्रयास किए गए. रेलवे की रूल बुक के तहत इसे अपराध माना जाता है. तीनों ने जानबूझकर सभी साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की थी.
बालासोर ट्रेन हादसा में सीबीआई ने 3 लोगों, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/AB9X8IyzQW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
Balasore Train Accident, CBI Arrest: लापरवाही के कारण हुआ है हादसा
सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए अधिकारियों पर आरोप हैं कि इनकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ था. केंद्र सरकार द्वारा रेलवे की गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी है. रेलवे जल्द ही उसे सार्वजनिक करेगा. सीबीआई और रेलवे इस पर एकमत है कि इंसान की लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है. ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर दी थी. इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बाद इस केस को सीबीआई को सौंपा गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बालासोर ट्रेन हादसा दो जून 2023 को हुआ था. चेन्नई से चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावाड़ा से चल रही शालीमार एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी. इसे पिछले दो दशक में सबसे भीषण रेल हादसा है. दुनियाभर के कई राष्ट्राध्यक्षों ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया था.
08:03 PM IST