Whole Life Insurance: क्या होता है होल लाइफ इंश्योरेंस जो आपको पूरी जिंदगी कवरेज देता है? जानिए इसके 5 बड़े फायदे
Whole Life Insurance: इसे लाइफ टाइम इंश्योरेंस पॉलिसी भी कहते हैं. इसमें आपको 99 सालों के लिए इंश्योरेंस कवरेज मिलता है. पॉलिसी होल्डर की मौत पर नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिलता है.
Whole Life Insurance: कोरोना काल में इंश्योरेंस की महत्ता काफी बढ़ गई है. अब लोगों में इंश्योरेंस प्रोडक्ट खरीदने को लेकर जागरूकता बढ़ी है. इसके बावजूद अपने देश में इंश्योरेंस की सीमित पहुंच लिमिटेड है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की सालाना रिपोर्ट 2020-21 के मुताबिक, अपने देश में इंश्योरेंस GDP का सिर्फ 4.2 फीसदी है, जबकि जबकि वैश्विक स्तर पर बीमा की पहुंच 7.4 फीसदी है. मार्च 2021 के आधार पर नॉन लाइफ इंश्योरेंस की पहुंच महज 1 फीसदी थी. इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपकी पूरी जिंदगी कवर की जाती है. इसका नाम है होल लाइफ इंश्योरेंस.
होल लाइफ इंश्योरेंस (Whole Life Policy) एक ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस प्लान होता है जिसकी इंश्योर्ड पर्सन की पूरी जिंदगी कवर की जाती है. अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए कवरेज की सुविधा देते हैं. इस पॉलिसी में इंश्योर्ड इंडिविजुअल 99 सालों के लिए कवर्ड होता है. आइस इस पॉलिसी की खास बातों को विस्तार से समझते हैं.
जानिए होल लाइफ इंश्योरेंस के 5 फायदे
1>>यह प्रोडक्ट वैसे लोगों के लिए अच्छा माना जाता है, जिनपर बुढ़ापे में भी जिम्मेदारी होती है. अगर आपने होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है तो यह आपको पूरी जिंदगी के लिए कवरेज देती है. इसके अलावा बच्चों के लिए लेगेसी भी छोड़ जाते हैं. इंश्योर्ड पर्सन के चले जाने के बाद उनके परिवार को बच्चों को इसका लाभ मिलता रहेगा.
TRENDING NOW
2>> होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की मैच्योरिटी 100 सालों में पूरी होती है. अगर कोई इंडिविजुअल 100 साल तक जिंदा रहता है तो यह मैच्योर्ड एंडाउमेंट प्लान की तरह काम करता है. ऐसे मामलों में इंश्योर्ड पर्सन को मैच्योरिटी का लाभ मिलता है.
3>> होल लाइफ इंश्योरेंस में प्रीमियम पेमेंट का दो तरीका होता है. एक कैटिगरी के अंतर्गत इंश्योर्ड इंडिविजुअल पूरी जिंदगी के लिए प्रीमियम जमा करता है. दूसरी कैटिगरी के तहत वह लिमिटेड पीरियड के प्रीमियम जमा करता है. हालांकि, दोनों मामलों में उसे लाइफ टाइम प्रोटेक्शन मिलता है.
4>> होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत मैच्योरिटी बेनिफिट पूरी तरह टैक्स फ्री होता है. इसका फायदा इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10(10D) के तहत मिलता है. प्रीमियम अमाउंट पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है
5>> मैच्योरिटी बेनिफिट की बात करें तो कुछ इंश्योरेंस कंपनियां केवल डेथ बेनिफिट देती हैं. इसमें इंश्योर्ड पर्सन की मौत हो जाने के बाद नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिलता है. कुछ इंश्योरेंस कंपनियां सर्वाइवल बेनिफिट भी देती हैं. पॉलिसी के अंतर्गत लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए प्रीमियम जमा किया जाता है. कवरेज 100 सालों का मिलता है. 100 साल से पहले इंश्योर्ड पर्सन की मौत हो जाने के बाद नॉमिनी को बोनस के साथ डेथ बेनिफिट मिलता है. कई पॉलिसी में यह सुविधा होती है कि पॉलिसी टर्म पूरा होने के बाद उसे हर साल सम अश्योर्ड का कुछ हिस्सा सर्वाइवल बेनिफिट के रूप में मिलता है.
03:58 PM IST