Weather today: 2 दिन होगी जबरदस्त बारिश, पहाड़ों पर बर्फ गिरने से मौसम हुआ ठंडा
उत्तर भारत में मौसम फिर बदल रहा है. फरवरी अंत में गर्मी शुरू हो गई थी लेकिन मार्च शुरू होते ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया.
कुछ स्थानों पर भूस्खलन या हिमस्खलन का खतरा भी है. (Dna)
कुछ स्थानों पर भूस्खलन या हिमस्खलन का खतरा भी है. (Dna)
उत्तर भारत में मौसम फिर बदल रहा है. फरवरी अंत में गर्मी शुरू हो गई थी लेकिन मार्च शुरू होते ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. अब मौसम विभाग (IMD) ने फिर अलर्ट जारी किया है कि आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अधिकांश स्थानों पर बारिश और हिमपात की संभावना है. कुछ स्थानों पर भूस्खलन या हिमस्खलन का खतरा भी है.
पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) में भी मध्यम से भारी बारिश होगी. दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. जबकि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होगी. पहाड़ों पर भरी बर्फबारी जारी रहेगी.
13 से 14 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है.
TRENDING NOW
Skymet Weather की रिपोर्ट की मानें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी देखने को मिलेगी. पिछले दिनों में हुई बारिश और हिमपात और मौसमी गतिविधियों के चलते पहाड़ी राज्यों में हिमस्खलन और भूस्खलन का खतरा है.
उत्तर प्रदेश में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है. अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. फसलों को नुकसान का डर है. अगले 24 घंटों के दौरान अधिक वर्षा मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर में होने की संभावना है.
मैदानी भागों में उत्तरी पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, #Uttarakhand और लद्दाख में अधिकांश स्थानों पर बारिश और हिमपात जारी रहने के आसार हैं.
03:10 PM IST