Aadhaar Security Tips: UIDAI ने बताया Aadhaar को सुरक्षित रखने का तरीका, बस इन बातों का रखें ध्यान
Aadhaar Security Tips: आधार को सुरक्षित कैसे रखा जाएं, इस पर यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं.
भूल कर भी न करें ये गलतियां
भूल कर भी न करें ये गलतियां
Aadhaar Security Tips: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में हर किसी के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. हर इंसान की पहचान आधार ही है. अगर आपको सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाना है, तो इसमें आधार का साथ होना जरूरी है. बिना आधार कार्ड के कई जरूरी कामों को आप चाहकर भी पूरा नहीं कर सकते हैं. आधार को सुरक्षित कैसे रखा जाएं, इस पर यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं.
यूआईडीएआई ने आधार कार्डधारकों को सात तरीके बताएं हैं जिससे आधार का गलत इस्तेमाल होने से रोका जा सकता है. आपका नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, दस उंगलियों के निशान, दो आईरिस स्कैन, चेहरे की तस्वीर, मोबाइल नंबर (वैकल्पिक), और ईमेल आईडी (वैकल्पिक) सभी आपके आधार क्रेडेंशियल का हिस्सा हैं, यदि आप इसकी उचित देखभाल नहीं करते हैं तो आपके आधार का दुरुपयोग किया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
भूल कर भी न करें ये गलतियां
यूआईडीएआई का कहना है कि आधार ओटीपी कभी किसी और के साथ साझा न करें. कभी-कभी कुछ लोग आधार को डाउनलोड करने के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करते हैं और फिर इसे हटाना भूल जाते हैं. यह सलाह दी जाती है कि अपना आधार केवल आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से जनरेट करें और इसे अपने पर्सनल कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर करें.
बायोमेट्रिक डाटा लॉक कर सकते हैं आप
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां होम पेज पर my aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें. आधार सेवाओं पर लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, बॉक्स को टिक करें. आधार कार्ड नंबर और कैप्चा डालें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालें और इनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें. आपका आधार बायोमेट्रिक डाटा लॉक हो जाएगा.
मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी करें वेरिफाई
इसके लिए सबसे पहले http://www.uidai.gov.in पर जाना होगा. अब ‘माई आधार’ टैब में ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा. एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें और मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालें, जो भी आप वेरिफाई करना चाहते हैं. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा.
मोबाइल नंबर डाला है तो उस पर ओटीपी आएगा, अगर ईमेल आईडी डाली है तो मेल पर ओटीपी आएगा. अब निर्धारित जगह पर ओटीपी दर्ज करना होगा. अगर दर्ज किया गया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी UIDAI के रिकॉर्ड से मेल खाते हैं तो स्क्रीन पर मैसेज मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी रिकॉर्ड से मैच होने का मैसेज आएगा.
07:13 PM IST