अब किराये पर ले सकते हैं मारुति की ये कार, शुरू की यह स्कीम
अगर आप कोई प्रोडक्ट कंपनी शुरू कर रहे हैं तो उसमें ज्यादा निवेश की जरूरत होती है और इसमें कमाई भी प्रोडक्ट बेचकर ही होती है.
)
08:59 PM IST
कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए फंड की जरूरत होती है. बिजनेस के लिए फंड मुहैया करने के लिए आज बाजार में तमाम साधन हैं. बैंक से लेकर प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां इस काम में मदद करती हैं. इसके अलावा सरकार भी विभिन्न माध्यमों से फंड मुहैया कराती है.
अब सवाल आता है कि फंड कहां से मुहैया करें. सरकार की योजनाओं के तहत मुद्रा लोन लें या फिर बिजनेस लोन लें. इस उलझन को दूर करने के लिए मनी टैप (MoneyTap) के संस्थापक कुणाल वर्मा.
कुणाल वर्मा कहते हैं कि फंड इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का बिजनेस शुरू कर रहे हैं. 5 से 10 लाख रुपये में बिजनेस शुरू किया जा सकता है. सर्विस से जुड़ा कोई बिजनेस कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है. और इससे कमाई भी जल्दी ही शुरू की जा सकती है.
अगर आप कोई प्रोडक्ट कंपनी शुरू कर रहे हैं तो उसमें ज्यादा निवेश की जरूरत होती है और इसमें कमाई भी प्रोडक्ट बेचकर ही होती है.
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
पैसे कहां से आएंगे
- प्रधानमंत्री मुद्र योजना (PMMY) के तहत लोन.
- बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन.
- मुद्र स्कीम में तीन तरह के लोन मिलते हैं.
- शिशु लोन- नया बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार रुपये तक लोन.
- किशोर लोन-बिजनेस विस्तार के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन.
- तरुण लोन- पूरी तरह से स्थापित बिजनेस के लिए 10 लाख रुपये का लोन.
मुद्रा लोन की योग्यता
- कम से कम 2 साल का जॉब रिकॉर्ड जरूरी
- छोटे उद्योगपति, दुकानदार, विक्रेता, कृषि से जुड़े व्यक्ति लोन के योग्य
- नया कारोबार या मौजूदा कारोबार बढाने के लिए लोन
कैसे मिलेगा मुद्रा लोन
- mudra.org.in से लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
- फॉर्म में बिजनेस शुरू करने की जानकारी भरें.
- बैंक में जाकर सारे डॉक्यूमेंट्स को जमा करें.
- कुछ जानकारी लेने के बाद बैंक मैनेजर लोन को मंजूरी देगा.
- लोन मंजूरी के बाद मुद्रा डेबिट कार्ड मिलेगा.
- मुद्रा डेबिट कार्ड में बिजनेस शुरू करने से जुड़ी राशि जमा होगी
स्टार्ट-अप इंडिया
- छोटे कारोबार और व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए स्कीम.
- आसान लोन और फंडिंग की सुविधा.
- योजना का नियंत्रण DIPP करती है.
स्टार्ट-अप इंडिया के फायदे
- 1 अप्रैल 2016 के बाद रेजिस्टर्ड कंपनी को 3 साल तक टैक्स छूट
- कम्प्लायंस की प्रक्रिया हुई आसान
- पेटेंट रेजिस्ट्रेशन फीस में 80% तक की कमी
- बिजनेस से बाहर निकलने या बंद करने के लिए 90 दिन का विंडो
- योजना से जुड़ने के लिए आसान ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन
- स्टार्ट-अप इंडिया के मोबाइल ऐप, वेबसाइट के जरिए रेजिस्ट्रेशन
स्टार्ट-अप इंडिया की योग्यता
- 5 साल से ज्यादा कारोबार कर रही कंपनी योग्य नहीं
- प्राइवेट कंपनी, LLP,पार्टनरशिप फर्म योजना में शामिल
- कंपनी का टर्नओवर `25 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए
- बिजनेस मॉडल रोजगार प्रेरित होना चाहिए
- बिजनेस मॉडल में इनोवेशन जरूरी
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बिजनेस लोन
- कारोबार शुरू करने के लिए बिजनेस लोन एक विकल्प
- छोटा कारोबारी, प्राइवेट कंपनी लिमिटिड, पार्टनरशिप फर्म के लिए
- लोन लेने के लिए बिजनेस प्लान होना जरूरी
- कितना लोन चाहिए रकम का आकलन करें
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी
- बैंक और फिनटेक कंपनियां बिजनेस शुरू करने के लिए देती हैं लोन
- लोन रीपेमेंट की क्षमता आकते है बैंक , फाइनेंशियल लेंडर
08:59 PM IST