मुद्रा लोन से शुरू किया बिजनेस, अमेरिका में एक्सपोर्ट कर रही हैं रजाइयां, सिंगल मदर की कहानी सुनकर पीएम मोदी हुए इंप्रेस
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की है. इस दौरान मुंबई की रहने वालीं सिंगल मदर मेघना की कहानी सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी इंप्रेस हुए और उन्हें दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बताया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत कर उन्हें संबोधित किया. इस दौरान मुंबई की सिंगल मदर मेघना की कहानी सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी इंप्रेस हुए. मेघना ने मुद्रा योजना और स्वनिधि योजना की मदद से अपने केटरिंग के बिजनस का विस्तार किया है. उन्होंने अपने कैटरिंग व्यवसाय में 25 महिलाओं को रोजगार देने के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने कहा कि मेघना की सफलता न केवल उनके लिए बल्कि अन्य महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती हैं.
90 हजार रुपए का लिया था लोन, बर्तन खरीदने में मिली मदद
मुंबई की रहने वाली सिंगल मदर और विकसित भारत संकल्प यात्रा (VBSY) की लाभार्थी मेघना, वर्तमान में केटरिंग बिजनेस को चलाती हैं. मेघना ने प्रधानमंत्री को मुद्रा योजना के माध्यम से 90,000 रुपये का लोन प्राप्त करने के बारे में बताया, जिससे उन्हें बर्तन खरीदने और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायता मिली. उन्होंने अपने बेटे के लिए एजुकेशन लोन मिलने की भी जानकारी दी है. मेघना के बेटे वर्तमान में फ्रांस में पढ़ाई कर रहे हैं.
आवेदन के आठ दिन के बाद मिल गया था लोन, समय पर चुकाती हैं किश्त
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ऋण आवेदन की सरल प्रक्रिया के बारे में पूछने पर मेघना ने बताया कि उन्हें आवेदन के आठ दिनों के अंदर लोन मिल गया और वह अपना लोन भी समय पर चुकाती हैं. पीएम स्वनिधि योजना के अंतरगत पिछले लोन की समय पर अदायगी के साथ कम ब्याज दरों की सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए, प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या उन्होंने योजना के अंतर्गत किसी और लोन के लिए आवेदन किया है. मेघना ने भविष्य में अन्य लोन के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की.
कनाडा, अमेरिका में निर्यात करती हैं हाथ से बुनी रजाइयां
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेघना ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई की ट्रेनिंग का लाभ प्राप्त करने के बारे में भी बताया जहां 100 महिलाएं कार्यरत हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में हाथ से बनी रजाइयां निर्यात करने के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह समुदाय के लोगों से भी इसका लाभ उठाने का आग्रह करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे दृढ़ लोगों की सेवा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया.
09:43 PM IST