यहां ऑनलाइन खरीदारी का है फिर से शानदार मौका, 25 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट मिलेगी
थॉमस कुक ई-गिफ्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ और भी बहुत कुछ है आपके लिए
ई-रिटेडल स्नैपडील की मेगा दिवाली सेल का तीन दिनों का प्री-दिवाली एडिशन शुक्रवार से शुरू हो गया है, जो 28 अक्टूबर तक चलेगा, कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेल का यह संस्करण सर्दियों में जरूरत के सामान के लिए है और इस सेल में सर्दियों के लिए उपयोगी सामग्री, जैसे गीजर, हीटर, कंबल, स्नैक मेकर और ड्राईफ्रूट आदि पर अधिकतम छूट दी जा रही है.
बयान में कहा गया कि आपको गर्म रखने वाले सामान के अलावा इस सेल में एंटी-पॉल्यूशन उत्पादों, जैसे नेबुलाइजर, एंटी पॉल्यूशन मास्क एवं एयर प्योरिफायर्स आदि पर विशेष डील्स दी जा रही हैं.
कंपनी ने कहा कि पूरे देश में एसी का उपयोग बंद हो गया है, इसलिए सेल में एसी की श्रृंखला को धूल से बचाने के लिए एसी कवर भी प्रदान किए जा रहे हैं. स्नैपडील ने कहा कि जो लोग प्रदूषण के कारण बाहर जाकर कसरत नहीं कर पाते, ऐसे फिटनेस-प्रेमियों के लिए होम जिम सेट और एक्टिववियर पर मेगा छूट दी जा रही है. बयान में कहा गया, "इंटेल कोर आई3 लैपटॉप एवं फेस अनलॉक जैसी अत्याधुनिक विशेषताओं वाले बजट स्मार्टफोन स्नैपडील की सेल का एक मुख्य आकर्षण हैं."
इसके साथ ही स्नैपडील ने 'दिवाली गिफ्टिंग' स्टोर भी लॉन्च किया है. इस स्पेशल वन-स्टॉप स्टोर पर दिवाली गिफ्ट सेट, जैसे गोल्ड एवं सिल्वर प्लेटिंग वाले गिफ्ट, कैसरोल सेट, एसॉर्टेड ड्राई फ्रूट और चॉकलेट, कुकवेयर सेट, सूटिंग्स एवं शर्ट, पेन गिफ्ट सेट, ई-गिफ्ट कार्ड एवं बहुमूल्य ज्वेलरी एवं सिक्कों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है. कंपनी ने बताया, "स्नैपडील ग्राहकों को यात्रा ई-गिफ्ट कार्ड पर 25 प्रतिशत की छूट, थॉमस कुक ई-गिफ्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, बुकमाईशो ई-गिफ्ट कार्ड पर 15 प्रतिशत की छूट एवं स्पार ई-गिफ्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान में कहा गया कि 80 प्रतिशत तक की छूट के आकर्षक ऑफर के अलावा, स्नैपडील ग्राहकों को बैंक कार्ड, डिजिटल वॉलेट या कूपन कोड पर 25 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट दे रहा है. एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिल रही है. स्नैपडील ने कहा, "एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्डधारकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों को 5एक्स रिवार्ड प्वाइंट अतिरिक्त मिल रहे हैं. वहीं, गेट400 कूपन कोड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 400 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी."
(इनपुट एजेंसी से)
08:54 AM IST