2023 में SIP के लिए 6 दमदार फंड्स; चेक करें ₹5,000 मंथली निवेश पर 5 साल में कितना बना सकेंगे फंड
SIP calculator For 5 Years: नया साल आ चुका है और नए सिरे से निवेश करना भी जरूरी है. अगर महीने के 5000 रुपए भी निकाल लेते हो तो 5 साल में लाखों में वेल्थ क्रिएट कर सकते हो. यहां जानिए कैसे?
SIP calculator For 5 Years: नया साल आ गया है. नई तैयारी भी जरूरी है. सैलरी आ चुकी हो तो अपना पहला निवेश कर डालिए और निवेश कोई बहुत महंगा या बड़ा नहीं करना है. सिर्फ 5000 रुपए जेब से निकालें और SIP में निवेश (SIP Calculator) करें. अब ये तो कोई नई बात नहीं बताई हमने. लेकिन, सोचिए अगर छोटा से निवेश आपको बढ़िया रिटर्न दे और फिर उस रिटर्न के पैसे को आप फिर से निवेश करें तो ये पैसा यूं ही बढ़ता जाएगा. ऐसा ही फॉर्मूला है 5 साल के लिए SIP करना. जरूरी है सिर्फ ये जानने की कि कौन से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करें. एक्सपर्ट ने ऐसे 6 म्यूचुअल फंड हमें बता दिए हैं. आइये जानते हैं आपका पैसा कितना बढ़ेगा और कहां बढ़ेगा...
SIP Calculator से जानें कितनी बनेगी वेल्थ
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (SBIMF) की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप 5 साल के लिए 5000 रुपए निवेश करते हैं तो डेढ़ लाख के करीब वेल्थ क्रिएशन (Wealth Creation) कर सकते हैं. अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो निवेश की पूरी राशि 3 लाख रुपए होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब 5 साल की इन्वेस्टमेंट अवधि (Investment Period) पर आपकी कुल निवेशित राशि 4,12,431 रुपए हो जाएगी. SBI MF के SIP Calculator के मुताबिक यहां अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी रखा गया है.
एक्सपर्ट ने सुझाए ये टॉप Mutual Funds
नया साल आ चुका है, ऐसे में फाइनेंशियल तैयारी भी नए सिरे से शुरू कर देनी चाहिए. 5000 रुपए की SIP करनी है तो पोर्टफोलियो में भी ऐसे म्यूचुअल फंड को रखें, जो आपको 4,12,431 रुपए की वेल्थ किएट करके दे सकें. इस सिलसिले में हमने 2 पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) से टॉप म्यूचुअल फंड की जानकारी ली. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट पंकज मठपाल और सर्टिफाइड फाइनेंस एडवाइजर कीर्तन शाह ने टॉप म्यूचुअल फंड बताए हैं. हालांकि कीर्तन शाह ने जो म्यूचुअल फंड दिए हैं, वो उन निवेशकों के लिए हैं जो एग्रेसिव रिस्क उठा सकते हैं.
पकंज मठपाल के Mutual Funds
- ICICI Prudential Large & Midcap fund
- Quant Active Fund
- Canara Robeco Flexi cap Fund
कीर्तन शाह के Mutual Funds
- PPFAS Flexicap
- Kotak Emerging
- Nippon Small Cap
ये भी पढ़ें: 2023 में Mutual Funds से कैसे बनेगा पैसा? एक्सपर्ट से समझें- कहां निवेश करने में फायदा, सॉलिड Tips
ICICI Prudential Large & Midcap fund (Annualised Returns)
- 1 साल - 17.35%
- 3 साल - 26.71%
- 5 साल - 19.64%
Quant Active Fund
- 1 साल - 21.38%
- 3 साल - 37.03%
- 5 साल - 30.11%
Canara Robeco Flexi cap Fund
- 3 साल - 17.91 %
- 5 साल - 16.86%
ये भी पढ़े: Money Guru: नए साल में क्या हो मुनाफे की स्ट्रैटेजी, एक्सपर्ट से समझें वेल्थ क्रिएशन का जबरदस्त फॉर्मूला
PPFAS Flexicap
- 3 साल - 17.16%
- 5 साल - 17.87%
Kotak Emerging
- 3 साल - 24.93%
- 5 साल - 20.53%
Nippon Small Cap
- 3 साल - 36.39%
- 5 साल - 26.6%
डिस्क्लेमर - ऊपर दिए गए सभी म्यूचुअल फंड के नाम एक्सपर्ट के द्वारा सुझाए गए हैं. ज़ी बिजनेस इनमें सीधे तौर पर निवेश की सलाह नहीं देता. निवेश से पहले एक्सपर्ट से एडवाइज जरूर लें
10:24 AM IST