Salary Calculator: CTC कितनी है और हाथ में कितना पैसा आएगा? सैलरी पहेली बन गई है तो ऐसे लगाएं हिसाब
Salary Calculator: प्राइवेट जॉब में अकसर Monthly CTC, variable, Deductions, Take Home Salary पर कंपनियां अकसर अलग-अलग फॉर्मूला लागू करती हैं. अगर आपके लिए भी आपकी सैलरी पहेली बनी हुई है तो यहां आप इसको डीटेल में समझ सकते हैं.
Salary Calculator: अगर आप नौकरी बदल रहे हैं या फिर नई नौकरी जॉइन की है, तो सबसे बड़ा टास्क सैलरी कैलकुलेशन को समझने की हो सकती है. प्राइवेट जॉब में अकसर Monthly CTC, variable, Deductions, Take Home Salary पर कंपनियां अकसर अलग-अलग फॉर्मूला लागू करती हैं, आपको देखना होता है कि आपका बेसिक पे कितना होगा, मंथली CTC कितनी होगी, इन-हैंड सैलरी कितनी बनेगी, वगैरह-वगैरह. अगर आपके लिए भी आपकी सैलरी पहेली बनी हुई है तो यहां आप इसको डीटेल में समझ सकते हैं.
अपनी सैलरी को ऐसे समझें
आपकी सैलरी के दो पार्ट होते हैं- पहले पार्ट में आपकी अर्निंग यानी जो पैसे आपके पास आएंगे, होते हैं. वहीं दूसरा पार्ट डिडक्शन होता है, यानी आपकी सैलरी से जो पैसे कट जाते हैं वो. अर्निंग में आपकी बेसिक सैलरी, हाउस रेंट अलाउंस (HRA), स्पेशल/या दूसरे अलाउंस, परफॉर्मेंस बोनस, रीइंबर्समेंट और वेरिएबल पे जैसी चीजें आती हैं. वहीं डिडक्शन वाले पार्ट में ग्रैच्युटी, इंप्लॉयर और Employee's Provident Fund में इंप्लॉई कॉन्ट्रीब्यूशन और प्रोफेशनल टैक्स वगैरह. अब जब सैलरी स्ट्रक्चर इतनी ज्यादा डीटेल्स के साथ आती है तो आप कंफ्यूज हो सकते हैं, ऊपर से इन-हैंड सैलरी कितनी होगी, ये भी निकालना थोड़ा कंफ्यूजिंग हो जाता है.
सैलरी कैलकुलेटर से निकालें In-hand Salary
इन-हैंड सैलरी निकालने के लिए आप आराम से Salary Calculator या Take Home Salary Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
TRENDING NOW
1. सबसे पहले आपको अपना सालाना CTC डालना होगा.
2. अब Variable जैसे कि सालाना बोनस डालिए.
3. अब अपनी बेसिक सैलरी डालिए.
4. कैलकुलेट करने पर आपकी टेक-होम सैलरी निकल जाएगी.
5. अगर आपको असली इन-हैंड सैलरी निकालनी है तो आप आगे अपना HRA, रेंट, ग्रैच्युटी, EPF और दूसरे अलाउंस कैलकुलेट करके इन-हैंड सैलरी निकाल सकते हैं.
8 लाख की CTC पर कितनी मिलेगी सैलरी?
अगर मान लें कि आपकी मंथली सीटीसी 8 लाख रुपये है, वेरिएबल 80,000 रुपये है और बेसिक पे Total CTC का 50% यानी 4 लाख रुपये है तो इसपर आपकी Gross Salary 58,200 रुपये होगी. मंथली CTC 66,666 रुपये होगी. Tax 657 रुपये और इन-हैंड सैलरी 55,542 रुपये होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST