Raksha Bandhan 2022 Gifts: बहन को इस रक्षाबंधन दीजिए ये खास Gold, मिलेगा फाइनेंशियल प्रोटेक्शन
Raksha Bandhan 2022: डिजिटल गोल्ड में आप गोल्ड ईटीएफ (gold ETFs), गोल्ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सोना खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड की खासियत यह है कि इसमें आप महज 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और मार्केट के उतार-चढ़ाव के मुताबिक खरीद या बेच सकते हैं.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट (Gifts Idea for sisters) देने की परंपरा है. आज के समय में बहन को राखी गिफ्ट में ज्यादातर गैजेट्स, ड्रेस या एक्सेसरीज का चलन है. लेकिन, इस साल अगर आप कुछ अलग गिफ्ट करना चाहते हैं, तो एक यूनिक फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का ऑप्शन देख सकते हैं. ये प्रोडक्ट है डिजिटल गोल्ड (Digital Gold). बहन को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन देने के लिहाज से डिजिटल गोल्ड गिफ्ट का एक अच्छा विकल्प है.
इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में खरीद सकते हैं गोल्ड
डिजिटल गोल्ड में आप गोल्ड ईटीएफ (gold ETFs), गोल्ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सोना खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड की खासियत यह है कि इसमें आप महज 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और मार्केट के उतार-चढ़ाव के मुताबिक खरीद या बेच सकते हैं. डिजिटल तरीके से खरीदे गए गोल्ड का स्टोरेज ट्रेडिंग कंपनी या ज्वैलरी ब्रांड करता है. इसका मतलब कि आपको फिजिकल गोल्ड की तरह डिजिटल गोल्ड को संभाल कर रखने की जरूरत नहीं होती है. वहीं, इस गिफ्ट की गहने के तौर पर वैल्यू हमेशा उसके साथ रहेगी, इसकी फाइनेंशियल वैल्यू निश्चित रूप से बहन के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा.
Gold: हमेशा रही है चमक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोने ने अपनी चमक कभी नहीं खोई है और इसे खरीदना पहले के मुकाबले में आज के समय में बेहद आसान हो गया है. स्टोरेज की सेफ्टी के साथ क्वालिटी की गारंटी एक ज्वाइंट पैकेज के रूप में आती है. नए जमाने की बैंकिंग कंपनियों ने इस सुविधा को आपकी उंगलियों तक ला दिया है. यानी, आप अपने स्मार्टफोन से ही डिजिटल गोल्ड की खरीद-बिक्री महज कुछ मिनटों में कर सकते हैं.
Digital Gold: कहां होती है बिक्री
भारत में 3 मुख्य कंपनियां MMTC-PAMP India Pvt Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd डिजिटल गोल्ड ऑफर करती है. डिजिटल गोल्ड इंडिया अपना सोना सेफगोल्ड ब्रांड (SafeGold brand) के अंतर्गत बेचती हैं. कई पेमेंट्स बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां पार्टनरशिप में डिजिटल गोल्ड बेचती हैं. जैसेकि, एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने ऐप के जरिए सेफगोल्ड के साथ भागीदारी में डिजिगोल्ड ऑफर करता है. इसी तरह, पेटीएम, गूगलपे, तनिष्क, मोबीक्विक जैसे ऐप के जरिए भी डिजिटल गोल्ड में खरीद-बिक्री कर सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड में आपको 24 कैरेट 99.50% शुद्धता वाला गोल्ड मिलता है. आपके खरीदे गए गोल्ड को ट्रेडिंग कंपनी या सर्विस प्रोवाइडर एक सुरक्षित वॉल्ट में रखता है. यानी, फिजिकल गोल्ड की तरह चोरी होने या गुम होने का खतरा नहीं रहता है. आप इसमें अपनी सुविधाअनुसार जब चाहें डिजिटल गोल्ड खरीद या बेच सकते हैं.
05:58 PM IST