PM Awas Yojana को 2024 तक बढ़ाने की मिली मंजूरी, 122 लाख लोगों को मिलेगा घर- सरकार का बड़ा फैसला
PM Awas Yojana: इस योजना के तहत 122 लाख घरों को बनाने की मंजूरी मिल गई है, जिसमें से 65 लाख घरों का कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका है. इसका मतलब ये कि 122 लाख लोगों को जल्द ही घर मिलने वाला है.
PM Awas Yojana: अगर आप भी पीएम आवास योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद है. केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना को 2 साल को और बढ़ा दिया है. इस योजना के तहत 122 लाख घरों को बनाने की मंजूरी मिल गई है, जिसमें से 65 लाख घरों का कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका है. इसका मतलब ये कि 122 लाख लोगों को जल्द ही घर मिलने वाला है.
केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत गरीबों को घर देने का काम कर रही है. इससे देशभर में लाखों परिवारों का अब तक पक्का घर का सपना पूरा हो सकेगा. मोदी सरकार की पीएम आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम आवास योजना के लिए कैसे करें अप्लाई
- pmaymis.gov.in पर जाकर कैसे करें आवेदन ( How To Apply For PMAY From pmaymis.gov.in)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट के ऊपर आपको 'Citizen Assessment' का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आप अपने रहने के हिसाब विकल्प का चयन करें.
- इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और चेक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा.
- इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
- आवेदन को भरने के बाद एक बार पूरी जानकारी को दोबारा से पढ़ लें. संतुष्ट होने के बाद सब्मिट कर दें.
- सब्मिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक नंबर मिलेगा. इसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें.
इस स्कीम का फायदा कौन-कौन उठा सकता है?
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 लाख से कम कमाने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई भी आवास न हो, वो इसका लाभ उठा सकता है. इस स्कीम में सरकार की तरफ से 2.50 लाख की मदद दी जाती है. इसमें पैसे 3 किस्त में दिए जाते हैं. पहली किस्त 50 हजार की. दूसरी किस्त 1.50 लाख की. वहीं, तीसरी किस्त 50 हजार की दी जाती है. कुल 2.50 लाख रुपए में 1 लाख राज्य सरकार देती है. वहीं, 1.50 लाख का अनुदान केंद्र सरकार देती है.
कैसे चेक करें स्टेटस?
- अगर आपने भी PM Awas Yojana के लिए आवेदन किया है, ऑनलाइन Application Status चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
- सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए.
- यहां 'Citizen Assessment' का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करिए.
- नया पेज खुलेगा, जिस पर 'Track Your Assessment Status' का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करिए.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर भरिए और स्टेट चेक करने के लिए मांगी गई जानकारी दीजिए.
- इसके बाद राज्य, जिला और शहर का चयन करके सबमिट कर दीजिए. आपके आवेदन का स्टेट्स आपकी स्क्रीन पर होगा.
04:32 PM IST