Post Office Scheme: बड़ी रकम की जरूरत नहीं, डाकखाने की इन स्कीम्स में 500 रुपए से कम अमाउंट से करें शुरुआत
भारतीय डाक घर (Post Office) में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आप महज 500 रुपए से भी कम रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा फायदा ले सकते हैं.
पैसा बनाना है तो निवेश जरूरी है. अगर आप ये सोचते हैं कि निवेश बड़ी रकम का ही किया जाना चाहिए और इस वजह से आपने अब तक इन्वेस्टमेंट शुरू नहीं किया है, तो ये धारणा गलत है. आप अपनी इनकम के हिसाब से जितने से भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं, वो जरूर करें क्योंकि निवेश ही आपके पैसे को बढ़ा सकता है. आप अगर पैसे को बचाकर कहीं संभालकर रखते हैं तो वो हर हाल में किसी न किसी परिस्थिति में खर्च हो जाएगा.
भारतीय डाक घर (Post Office) में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आप महज 500 रुपए से भी कम रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा फायदा ले सकते हैं. एक बार छोटी रकम से शुरुआत कीजिए, फिर इनकम बढ़ने पर निवेश को भी बढ़ाते रहिए. यही पैसा बनाने का तरीका है. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की ऐसी कुछ स्कीम्स के बारे में जिसमें सिर्फ 500 रुपए से कम से भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.
PPF
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक लंबे समय की स्कीम है. इस स्कीम में सालाना न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जाते हैं और 15 साल के लिए निवेश किया जाता है. आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ा भी सकते हैं. अगर आप इस स्कीम में हर महीने 500 रुपए भी निवेश करते हैं तो सालाना 6,000 रुपए इन्वेस्ट करेंगे. पीपीएफ पर मौजूदा समय में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में हर महीने 500 रुपए इस स्कीम में जमा करके आप 7.1 फीसदी ब्याज के हिसाब से 15 सालों में 1,62,728 रुपए जोड़ सकते हैं. अगर इसे 5.5 सालों के लिए एक्सटेंड करवाते हैं तो 20 सालों में 2,66,332 रुपए और 25 सालों में 4,12,321 रुपए जोड़ सकते हैं.
SSY
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप बेटी के पिता हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के नाम से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस सरकारी स्कीम में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं. मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. आपको इस स्कीम में 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद स्कीम मैच्योर होती है. आप इसमें अगर 500 रुपए महीने भी इन्वेस्ट करते हैं तो 15 सालों में कुल 90,000 रुपए इन्वेस्ट करेंगे और 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से 21 साल बाद आपको 2,77,103 रुपए मिलेंगे.
RD
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट यानी पोस्ट ऑफिस RD स्कीम एक गुल्लक की तरह है जिसमें हर महीने एक निश्चित अमाउंट निवेश करना होता है. ये स्कीम छोटे निवेशकों को उनकी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक कोष बनाने में मदद करती है. इसमें 100 रुपए से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है. एक बार निवेश शुरू करने के बाद लगातार 5 साल के लिए निवेश करना होता है. मौजूदा समय में इस स्कीम में 6.7% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस स्कीम में हर महीने 500 रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो 5 साल में 30,000 रुपए निवेश करेंगे और 5 साल बाद आपको 6.7 फीसदी के हिसाब से 35,681 रुपए मिलेंगे यानी 5,681 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे.
12:42 PM IST