गारंटीड कमाई कराएगी Post Office की ये स्कीम; ₹10 लाख जमा पर 5 साल में ब्याज से होगी ₹4.13 लाख इनकम
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस कई तरह की डिपॉजिट स्कीम्स ऑफर करता है. इनमें से एक स्कीम पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Account) है. पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3 और 5 साल की अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट करा सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स स्कीम्स सेफ और गारंटीड रिटर्न के लिए निवेश का पॉपुलर ऑप्शन हैं. अगर आप इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन स्कीम्स में निवेशकों को सरकार की ओर से निर्धारित ब्याज मिलता है. मार्केट के उतार-चढ़ाव का निवेश पर कोई असर नहीं होता है. पोस्ट ऑफिस कई तरह की डिपॉजिट स्कीम्स ऑफर करता है. इनमें से एक स्कीम पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Account) है. पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3 और 5 साल की अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट करा सकते हैं.
₹10 लाख जमा पर 5 साल में ₹4.13 लाख ब्याज
Post Office की 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर सालाना 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दर 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक के लिए है. Post Office FD Calculator के मुताबिक, अगर आप 10 लाख रुपये 5 साल के लिए जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर ₹14,13,373 रुपये मिलेंगे. इसमें सिर्फ ब्याज से इनकम ₹4,13,373 रुपये होगी. इसका मतलब कि 5 साल में 4 लाख से ज्यादा सिर्फ ब्याज से इनकम होगी.
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट में निवेश पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के अंतर्गत 5 साल के जमा पर 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर डिडक्शन लिया जा सकता है. इसके अलावा, 1 साल के डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी, 2 साल पर 6.8 फीसदी और 3 साल पर 6.9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
TRENDING NOW
इस स्कीम में मैच्योरिटी के बाद एक और टर्म के लिए एक्सटेंड कराया जा सकता है. इसमें आपने जितने समय का टर्म डिपॉजिट कराया है, उसे उसी टर्म में एक्सटेंड करा सकते हैं.
Post Office TD: कौन खुलवा सकता है अकाउंट
टर्म डिपॉजिट अकाउंट पोस्ट ऑफिस की किसी भी नजदीकी ब्रांच में 1,000 रुपये से खुलवा सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.
इस स्कीम में एक सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. ज्वाइंट अकाउंट तीन एडल्ट साथ मिलकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. वहीं, माइनर अकाउंट अभिभावक, कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक और 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम में अपना अकाउंट खुलवा कर सकता है.
05:28 PM IST