Post Office की इस इंश्योरेंस पॉलिसी में जमा करें केवल 50 रुपए रोजाना, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 34 लाख
Whole Life Assurance: इंडिया पोस्ट की एक इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसका नाम ग्राम सुरक्षा. इस स्कीम में रोजाना 50 रुपए जमा करने पर मैच्योरिटी पर कुल 34 लाख रुपए मिलेंगे. आइए इस स्कीम के बारे में सबकुछ जानते हैं.
Whole Life Assurance : अपने देश में इंश्योरेंस की पहुंच बहुत कमजोर है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के मुताबिक, भारत में इंश्योरेंस GDP का सिर्फ 4.2 फीसदी है. वैश्विक स्तर पर यह 7.4 फीसदी है. खासकर ग्रामीण भारत में इंश्योरेंस की पहुंच बहुत कम है. इसी को ध्यान में रखते हुए साल 1995 में रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Rural Postal Life Insurance) की शुरुआत की गई थी. इसका मकसद ग्रामीण भारत के लोगों को इंश्योरेंस के दायरे में लाना था.
80 साल तक मिलता है इंश्योरेंस कवर
पोस्ट ऑफिस की तरफ से रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के तहत छह स्कीम पेश की गई है. आज इनमें से एक होल लाइफ एश्योरेंस ( Whole Life Assurance) के बारे में विस्तार से जानेंगे. इसे ग्राम सुरक्षा भी कहते हैं. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम में इंडिविजुअल 80 साल की उम्र तक इंश्योर्ड रहता है. अगर वह उसके बाद भी जिंदा रहता है तो उसके मैच्योरिटी का लाभ मिलेगा. अगर वह बीच में मर जाता है तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिलेगा.
अधिकतम सम अश्योर्ड 10 लाख
इस पॉलिसी को लेने के लिए मिनिमम उम्र सीमा 19 साल और मैक्सिमम उम्र सीमा 55 साल है. अधिकतम सम अश्योर्ड 10 लाख हो सकता है. 4 साल बाद लोन की सुविधा उपलब्ध है. तीन साल बाद पॉलिसी सरेंडर करने की भी सुविधा है. पांच साल से पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर बोनस का लाभ नहीं मिलेगा.
रोजाना जमा करना होगा 50 रुपया
TRENDING NOW
इंडिया पोस्ट के मोबाइल ऐप पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगर पॉलिसी होल्डर की उम्र 20 साल है और वह होल लाइफ एश्योरेंस के लिए एनरोल करता है तो 50 साल की मैच्योरिटी के लिए मंथली प्रीमियम 1672 रुपए होगा. 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1568 रुपए, 58 साल की मैच्योरिटी के लिए प्रीमियम 1515 रुपए और 60 साल की मैच्योरिटी के लिए मंथली प्रीमियम 1463 रुपए होगा. मान लीजिए पॉलिसी होल्डर ने 60 साल की उम्र में पॉलिसी के मैच्योर होने का फैसला करता है तो उसे अगले 40 सालों तक मंथली 1463 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा. रोजाना प्रीमियम करीब 50 रुपए का होगा.
जानिए किस तरह मिलेंगे 34 लाख?
वर्तमान में इस पॉलिसी के लिए सालाना बोनस 60 रुपए प्रति 1000 सम अश्योर्ड पर मिलता है. ऐसे में 10 लाख के सम अश्योर्ड पर सालाना बोनस 60 हजार रुपए होगा. अगले 40 सालों तक समान रूप से बोनस मिलते रहने पर बोनस की कुल राशि 24 लाख रुपए होगी. मैच्योरिटी यह राशि 34 लाख रुपए होगी जिसमें 10 लाख का सम अश्योर्ड शामिल होगा.
02:50 PM IST