Post Office Scheme: सिर्फ 299 रूपए में उठाएं 10 लाख तक के बीमा कवर का लाभ, जानिए पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में
हेल्थ इंश्योरेंस होना आज के समय में बेहद जरूरी है, ऐसे में इंडिया पोस्ट की इस योजना के तहत आप बीमा कवर का लाभ उठा सकते है. आइये जानते हैं इसके बारे में.
आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत कई गुना बढ़ गई है, अनिश्चिताओं के दौर में, बुरे समय के लिए पहले से तैयार रहना बेहद जरूरी है. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम उम्र के हिसाब से कम और ज्यादा होता है. अगर आप महंगा बीमा लेते हैं तो उसकी किस्त भी महंगी होती है. इसके चलते कई बार लोग हेल्थ इंश्योरेंस कराने से कतराते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इंडिया पोस्ट की तरफ से एक सामूहिक बीमा कवर योजना उपलब्ध कराई जाती है जहां आपको बेहद कम 299 और 399 जैसे प्रीमियम के साथ 10 लाख रूपए तक का कवर दिया जाता है.
क्या है योजना
यह योजना इंडिया पोस्ट और टाटा एआईजी के बीच समझौते के तहत पेश की गई है. इस योजना के तहत 18 साल से 65 साल तक के लोग सामूहिक दुर्घटना में बीमा लाभ ले सकते हैं. इन बीमा कवर के तहत दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, पैरालाइज्ड होने पर 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा. इस बीमा को 1 साल बाद रीन्यू करवाना होगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में व्यक्ति का खाता होना जरूरी है.
कैसे मिलेगा अस्पताल का खर्च
इस बीमा में व्यक्ति को किसी भी दुर्घटना के चलते हॉस्पिटल में एडमिट होने पर इलाज के लिए 60,000 रूपए और आई.पी.डी और ओपीडी में 30,000 रुपए का खर्चा दिया जाता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
और भी हैं फायदे
इस बीमा के तहत 399 रुपए के प्रीमियम बीमा में कुछ और फायदे भी दिए जाते हैं जैसे कि 2 बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख तक का खर्च, 10 दिन अस्पताल में रोजाना का 1000 खर्च, किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपए तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च दिया जायेगा. इस बीमा का फायदा उठाने के लिए आप नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं.
06:40 PM IST