Post Office: सेविंग अकाउंट और पेमेंट बैंक अकाउंट को आप कर सकते हैं लिंक, यहां जानिए तरीका, मिलते हैं फायदे
Post Office Savings Account link with IPPB account: ऐसा करने पर कोई भी अकाउंट बैलेंस जो 2 लाख रुपये से ज्यादा के होते हैं, को लिंक किए हुए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
काउंट होल्डर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट के जरिए कैश निकाल और जमा कर सकता है.
काउंट होल्डर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट के जरिए कैश निकाल और जमा कर सकता है.
Post Office Savings Account link with IPPB account: पोस्ट ऑफिस में आपका सेविंग बैंक अकाउंट है. आप इस अकाउंट को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) सेविंग अकाउंट से लिंक करा सकते हैं. ऐसा करने से आपको कई तरह से फायदे मिलते हैं. आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ऐसा करने पर कोई भी अकाउंट बैलेंस जो 2 लाख रुपये से ज्यादा के होते हैं, को लिंक किए हुए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
अकाउंट लिंक कैसे होता है
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट से लिंक कराने के लिए कस्टमर के पास अपना एक्टिव पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए. पोस्ट ऑफिस सेविग बैंक अकाउंट को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट खोलते समय या इसके बाद डोरस्टेप सर्विस के जरिये या IPPB एक्सेस प्वाइंट पर लिंक किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट को लिंक करते समय ग्राहक को डोरस्टेप सर्विस में या एक्सेस प्वाइंट पर काउंटर स्टाफ के लिए अपनी पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट का पासबुक, जीडीएस/डाकिया को प्रस्तुत करने की जरूरत पड़ती है. पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट (Post Office Savings Account) सफलतापूर्वक लिंकेज के बाद कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से जानकारी भेजी जाती है.
जानिये इसके फायदे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट में जमा राशि की लिमिट 2 लाख पार होते ही राशि खुद ही पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है.अगर दिन के आखिर में बैलेंस राशि ट्रांजैक्शन को अस्वीकार करने के बजाय लिमिट से ज्यादा हो जाती है, तो सिस्टम एक्स्ट्रा अमाउंट को पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा.इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट से पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में एक बार में पूरी बैलेंस राशि ट्रांसफर कर सकते हैं, क्योंकि इसमें मैक्सिमम बैलेंस राशि की लिमिट नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कस्टमर स्वाइप-इन और स्वाइप-आउट सुविधा के साथ आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिये फंड को मैनेज कर सकते हैं. अकाउंट होल्डर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (india post payment bank) सेविंग अकाउंट के जरिए कैश निकाल और जमा कर सकता है.
04:13 PM IST