Post Office PPF Scheme: 20 की उम्र से हर साल करें ₹1 लाख जमा, 40 की उम्र में बन जाएंगे ₹44.38 लाख के मालिक- समझें कैलकुलेशन
Post Office PPF Scheme: PPF स्कीम में निवेश की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है. स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए जमा कर सकते हैं. जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट किए जा सकते हैं.
Post Office PPF Scheme: अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप 40 साल की उम्र तक 40 लाख रुपए तक की रकम खाते में जमा करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की PPF स्कीम काफी मददगार साबित हो सकती है. क्योंकि इसमें सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है. आसान भाषा में समझें तो रिस्क कम और मुनाफा तगड़ा मिलेगा. खास बात यह है कि इस स्कीम में टैक्स छूट तो मिलता ही है इसके साथ स्कीम पर मिलने वाले ब्याज को हर तिमाही बदलाव भी किया जाता है.
Post Office PPF Scheme
हर साल निवेश: 1 लाख रुपए
अवधि: 20 साल
ब्याज दर: 7.1%
कुल निवेशित रकम: 20 लाख रुपए
कुल ब्याज से कमाई: 24,38,859 रुपए
मैच्योरिटी रकम: 44,38,859 रुपए
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम
PPF स्कीम में निवेश की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है. स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए जमा कर सकते हैं. जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट किए जा सकते हैं. निवेश की शुरुआत निवेशक 50 रुपए के निवेश से किया जा सकता है. निवेश की रकम पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन भी मिलता है. बता दें कि IT एक्ट के तहत ब्याज की रकम टैक्ट फ्री होती है.
PPF पर EEE टैक्स छूट का फायदा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
PPF टैक्स की EEE की श्रेणी में आती है. मतलब योजना में किए गए पूरी रकम पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. इसके अलावा उस निवेश पर मिला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है. इसलिए लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स के हिसाब से PPF इन्वेस्टमेंट बढ़िया माना जाता है.
5 साल का लॉक इन पीरियड
प्री-विड्रॉल के लिए PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:33 PM IST