PM Kisan: 13वीं किस्त का है इंतजार! ₹2000 तभी मिलेंगे जब होगी e-KYC, यहां जानिए पूरी प्रोसेस
PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है. इसके लिए पहले से तैयार होना बहुत जरूरी है. अगर आपन ये काम नहीं कराया है तो बहुत मुश्किल हो सकती है.
PM Kisan: देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि (PM kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक मदद (Financial Help) दी जाती है. ये मदद हर साल तीन बार यानी कि 2000-2000 रुपए की किस्तों में दी जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि नए साल के पहले हफ्ते में पीएम किसान की 13वीं किस्त किसानों (Farmers) के खाते में आ सकती है, लेकिन अगर आपने अभी तक एक काम नहीं कराया है तो हो सकता है कि 13वीं किस्त (13th Installment) आपके खाते में ना आए. ये काम है e-KYC का, यहां जानें पीएम किसान की किस्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC क्यों जरूरी है.
e-KYC नहीं कराया तो नहीं मिलेंगे पैसे!
बता दें कि अगर किसानों ने अपने रजिस्ट्रेशन के बाद e-KYC नहीं कराया है तो 13वीं किस्त (13th Installments) का मिलना मुश्किल हो सकता है. वैसे तो सरकार ने e-KYC के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था लेकिन अभी भी e-KYC का ऑप्शन खुला हुआ है. ऐसे में 13वीं किस्त का फायदा उठाने के लिए किसानों को पहले e-KYC करा लेना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
कैसे करें e-KYC
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- फार्मर्स कॉर्नर में e-KYC पर क्लिक करें
- नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर डालें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- OTP डालकर सब्मिट करें, यहां e-KYC पूरा हो जाएगा
ये भी पढ़ें: PM Kisan: लाभार्थी लिस्ट में दिख रहा है ये मैसेज तो नहीं मिलेगी 13वीं किस्त, जानिए कैसे चेक करें स्टेटस
CSC पर भी हो जाएगा काम
अगर आप ऑनलाइन मोड में e-KYC नहीं कराना चाहते तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ये काम आसानी से करा सकते हैं. अपने आसपास मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए e-KYC करा सकते हैं. हालांकि वहां इसके लिए कुछ पैसे भी लग सकते हैं.
यहां मिलेगी मदद
सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 दिया है. ये नंबर टोल फ्री हैं. इसके साथ ही आप PM Kisan Yojana की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
11:39 AM IST