PM Kisan: बदल गया नियम- अब किसानों को 2000 रुपए के लिए करना होगा ये काम- पैसा चाहिए तो जरूर पढ़ें खबर
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Next Installment: अभी तक किसानों को 11 किस्त का पैसा मिल चुका है. अब 12वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन, इससे पहले नए नियमों की जानकारी होना जरूरी है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्दी जारी होने वाली है. लेकिन, अगली किस्त से पहले ही नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. किसानों को ये बदलाव जरूर जान लेने चाहिए. इससे योजना में शामिल किसानों को फायदा मिल सकता है. बता दें, सरकार हर 4 महीने में किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त उनके खाते में देती है. कुल मिलाकर सालाना 6 हजार रुपए की राशि भेजी जाती है.
12वीं किस्त के स्टेट्स के लिए आधार नंबर नहीं है जरूरी
अभी तक किसानों को 11 किस्त का पैसा मिल चुका है. अब 12वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन, इससे पहले नए नियमों की जानकारी होना जरूरी है. PM Kisan Next Installment के लिए नए नियमों के मुताबिक, अब किसान अपने आधार नंबर (Aadhaar Number) के जरिए पेमेंट स्टेटस चेक नहीं कर सकेंगे. किसानों के लिए नई सुविधा को लाया गया है, जिसके जरिए किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
मोबाइल और रजिस्ट्रेशन नंबर होगा जरूरी
नए नियमों के मुताबिक, किसानों को अकाउंट में पैसा आया या नहीं, इसका पता लगाने के लिए मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए होगा. इसे दर्ज करने के बाद वो अपना स्टेटस पता लगा सकते हैं. PM Kisan स्कीम में अब तक कुल 9 बदलाव देखने को मिल चुके हैं. ऐसी चर्चा है कि आने वाले दिनों में समय और परिस्थितियों के हिसाब से योजना में बदलाव किए जा सकते हैं.
पहले मोबाइल नंबर किया था बंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद ही स्टेट्स चेक किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, ताकि आप बैंक अकाउंट में आई किस्त का पता लगा सकते हैं. शुरुआत में किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए PM किसान पोर्टल पर जाकर आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज किया जाता था. लेकिन, बाद में मोबाइल नंबर की सुविधा को बंद कर दिया गया. (PM Kisan ki agli kisht kab ayegi) अब सिर्फ आधार और बैंक अकाउंट नंबर के जरिए स्टेटस चेक किया जा सकता था. अब आधार और बैंक अकाउंट नंबर को हटाकर मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सुविधा को स्टेट्स चेक के लिए एक्टिव किया गया है.
कैसे चेक करें स्टेटस चेक?
- पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और राइट साइट छोट-छोटे बॉक्स में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. इससे स्टेटस का पता लग जाएगा.
- अगर आप मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सर्च बाय मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें, उसके बाद आप एंटर वैल्यू में अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करें.
- इसके बाद आपके सामने इंटर इमेज टेक्स्ट दिखाई देगा, जिसके बॉक्स में आपको इमेज कोड को डालना होगा और गेट डाटा पर क्लिक करना होगा.
रजिस्ट्रेशन नंबर का कैसे लगाएं पता?
- लेफ्ट साइड पर Know Your Registration Number का लिंक दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा.
- यहां अपना PM Kisan अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर डालें.
- कैप्चा कोड फिल की गेट OTP पर क्लिक करना होगा.
- जब आपके नंबर पर OTP आए, तो उसे बॉक्स में फिल करें.
- इसके बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम आपके सामने आ जाएगा.
10:05 AM IST