EPF सदस्यों के लिए बड़ी खबर, बदलने वाला है पेंशन निकालने से जुड़ा ये नियम
Written By: शुभम् शुक्ला
Fri, Nov 22, 2019 06:58 PM IST
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) के सदस्यों के लिए एक बड़ी खबर है.
1/8
बदल सकता है EPS का नियम
2/8
बढ़ सकती है पेंशन की उम्र
TRENDING NOW
3/8
वैकल्पिक होगा उम्र बढ़ाने का फैसला
4/8
बढ़ सकती है पेंशन की उम्र सीमा
पेंशन को लेकर EPFO का जो नियम है, उसके मुताबिक अलग-अलग जगह नौकरी करते हुए अगर आपकी सर्विस हिस्ट्री 10 साल की हो जाती है और इस बीच आप पेंशन को विथड्रॉ नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन बंध जाती है. 58 साल की उम्र होने पर आपको मासिक पेंशन के तौर पर कुछ पैसे मिलने लगते हैं. अब EPFO इस उम्र सीमा को 58 साल से बढ़ाकर 60 साल कर सकता है.
5/8
EPFO पहले भी ला चुका है प्रस्ताव
EPFO का मानना है कि इस फैसले से पेंशन फंड में घाटा 30 हजार करोड़ रुपए तक कम हो जाएगा. यह पहली बार नहीं है जब EPFO पेंशन उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. साल 2015 में भी EPFO ने इसका प्रस्ताव तैयार किया था. हालांकि, उस वक्त सरकार ने इसे खारिज कर दिया था. EPFO को प्रस्ताव पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के अलावा श्रम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी.
6/8
क्यों हो रहा है पेंशन के नियम में बदलाव?
सूत्रों की मानें तो EPFO कुछ नियमों में बदलाव करेगा. EPF एक्ट 1952 को भी बदलने की तैयारी है. दरअसल, दुनियाभर में पेंशन फंड में पेंशन की उम्र 65 साल तय की गई है. EPF एक्ट में बदलाव करके भारत में भी पेंशन की उम्र सीमा को बढ़ाने की तैयारी है. हालांकि, इसे बढ़ाकर 65 साल तो नहीं किया जा सकता है. इसलिए 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया है.
7/8
अगले महीने होगी CBT की बैठक
अगले महीने EPFO सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक होनी है. इस बैठक में पेंशन उम्र को बढ़ाने पर विचार हो सकता है. बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को लेबर मिनिस्ट्री के पास भेजा जाएगा. अगर वहां से भी मंजूरी मिल जाती है तो अंतिम पड़ाव वित्त मंत्रालय होगा. वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद कैबिनेट में इसे रखा जाएगा.
8/8