60 से 80 वर्ष के पेंशनभोगी इस डेट तक जमा कर सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, जान लें क्या है प्रोसेस
60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 से शुरू होगी और 30 नवंबर तक वे इसे जमा कर सकते हैं.
Jeevan Praman Patra:वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनका सहारा उनकी पेंशन होती है और इसी पेंशन को लेते रहने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी होता है ताकि समय से पेंशन का लाभ मिल सके. जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन भी जमा कराया जा सकता है. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को 1 अक्टूबर से जमा किया जा सकता है. वहीं जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है वे अब अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर तक जमा कर सकते हैं. बता दें कि 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 से शुरू होगी.
क्या होता है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशन भोगियों के लिए ये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा के तौर पर काम करता है. बता दें कि सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के पेंशनर्स जिनकी पेंशन वितरण एजेंसी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) के लिए लाइव है वो इस सुविधा का लाभ उठाकर पेंशन ले सकते हैं. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को पेंशन भोगियों के आधार नंबर और बायोमेट्रिक का यूज करके बनाया जाता है. इस डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का फायदा ये है कि पेंशनभोगी घर बैठकर एंड्रॉइड स्मार्टफोन के जरिए इसे बैंक में जमा करा सकते हैं.
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए ये लोग होंगे पात्र
पेंशनभोगी जिसका पेंशन स्वीकृति प्राधिकरण यानी (PSA) जीवन प्रमाण में शामिल है वह लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पात्र होते हैं लेकिन बता दें कि वो पेंशनर जिसने दोबारा नौकरी ज्वाइन की हो या दोबारा शादी की हो वो डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पात्र नहीं होते हैं.
TRENDING NOW
ऐसे करा सकते हैं जमा
भारत में कई तरह के सीनियर सिटीजन सर्विस सेंटर बनाए गए है जहां से आप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ले सकते हैं साथ ही लैपटॉप या एंड्रॉइड मोबाइल पर भी इसे जनरेट किया जा सकता है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा फेस-रिकग्निशन टेक्नोलॉजी बनाई गई है जिसकी मदद से डिजिटल लाइफ प्रमाणपत्र को जमा किया जा सकता है.
जमा करने के ये हैं तरीके
- फेस ऑथेंटिकेशन से
- जीवन प्रमाण पोर्टल की मदद से
- आधार आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र से हो जाएगा काम आसान
- डोर स्टेप बैंकिंग का भी है ऑप्शन
ये है ऑनलाइन जमा करने की प्रोसेस
- जीवन प्रमाण पोर्टल के इस लिंक पर क्लिक करके या फिर जीवन प्रमाण पत्र के एप्लिकेशन डाउनलोड करके क्लाइंट प्रोग्राम इंस्टॉल करें ताकि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को जनरेट किया जा सके.
- आवेदन डाउनलोड करने के बाद आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
- इसके बाद डायल किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद नाम और ईमेल आईडी फिल करके ‘फिंगर स्कैनर‘ पर क्लिक करना होगा.
- इसके अगले स्टेप में आपकी आंख की आइरिस स्कैन होगी.
- लास्ट स्टेप में अथेंटिफिकेशन हो जाने के बाद कंफर्मेशन का एसएमएस आ जाएगा, जिसे आप आसानी से पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST