Pension Scheme: इन सरकारी पेंशन स्कीम्स की बढ़ी मांग, सब्सक्राइबर्स की संख्या में आया 22 फीसदी का उछाल
Pension Scheme: पीएफआरडीए ने बताया कि इसकी दो प्रमुख पेंशन योजनाओं में फरवरी में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Pension Scheme: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने गुरुवार को बताया कि फरवरी के अंत तक इसकी दो प्रमुख पेंशन योजनाओं के में सब्सक्राइबर्स की संख्या सालाना आधार पर 22 फीसदी से बढ़कर 5.07 करोड़ से अधिक हो गई.
सब्सक्राइबर्स बेस में हुआ इजाफा
PFRDA ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत विभिन्न योजनाओं में सब्सक्राइबर्स की संख्या फरवरी 2022 के अंत तक बढ़कर 5.07 करोड़ हो गई. फरवरी 2021 में सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.14 करोड़ थी. सालाना आधार पर यह 22.31 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
दोनों पेंशन योजनाओं - NPS और अटल पेंशन योजना (APY) की कुल संपत्ति प्रबंधन (AUM) 28.21 फीसदी बढ़कर 7,17,467 करोड़ रुपये हो गया.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की हिस्सेदारी
पीएफआरडीए ने कहा कि NPS के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने फरवरी 2022 के अंत में सब्सक्राइबर्स बेस में लगभग22.75 लाख के साथ पांच फीसदी बढ़ गया. योजना के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों की संख्या 9.22 फीसदी के साथ 55.44 लाख बढ़ी.
कॉरपोरेट सेक्टर में, NPS का सब्सक्रिप्शन बेस 25 फीसदी बढ़कर 13.80 लाख हो गया और योजना के सभी सिटीजन मॉडल में 37.70 फीसदी के वृद्धि के साथ 21.33 लाख हो गया.
एनपीएस लाइट में हैं इतने सब्सक्राइबर्स
एनपीएस लाइट मॉडल के तहत पेंशन लाभ प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या फरवरी 2022 के अंत तक 41.88 लाख थी. इस कैटेगरी में, 1 अप्रैल, 2015 से किसी भी नए पंजीकरण की अनुमति नहीं है. एनपीएस लाइट को 1 अप्रैल, 2010 से आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए पेश किया गया था.
PFRDA के आंकड़ों से पता चलता है कि APY ने फरवरी के अंत तक सब्सक्रिप्शन में 29 फीसदी से अधिक 3.52 करोड़ की छलांग लगाई.
क्या हैं ये पेंशन योजनाएं
NPS और APY PFRDA द्वारा प्रशासित दो पेंशन योजनाएं हैं. NPS, जो मुख्य रूप से संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पूरा करता है, को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, कॉर्पोरेट क्षेत्र के कर्मचारियों, सभी नागरिक मॉडल और एनपीएस लाइट में विभाजित किया गया है. APY मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनकी पेंशन जरूरतों के लिए पूरा करता है.
08:10 PM IST