Aadhaar में मौजूद डेटा लीक होने का नहीं सताएगा डर, लॉक करने के हैं ये तरीके
डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ आजकल देश में ऑनलाइन फ्रॉड और हैंकिग के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. हर किसी को अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन की चोरी होने का खतरा बना रहता है. इसी डर को दूर करने के लिए UIDAI एक ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं.
डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ आजकल देश में ऑनलाइन फ्रॉड और हैंकिग के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. हर किसी को अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन की चोरी होने का खतरा बना रहता है. इसी डर को दूर करने के लिए UIDAI एक ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं. यानी अब कोई भी आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन की चोरी नहीं कर पाएगा. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने आधार कार्ड की जानकारी को लॉक कर सकते हैं-
आधार को करा सकते हैं लॉक
UIDAI ने आधार को लॉक/अनलॉक करने की सुविधा देता है. इस सुविधा की मदद से आप अपनी जानकारी को और भी ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं. आप अपने आधार की जानकारी को दो तरीकों से लॉक कर सकते हैं आइए आपको उन दोनों तरीकों के बारे में डिटेल में बताते हैं-
- अपने आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कराने के लिए आपको सबसे पहले uidai.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस साइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले सर्विस सेक्शन पर जाना होगा.
- यहां पर आपको लॉक और अनलॉक का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- आधार को लॉक करने के लिए आपको UID नंबर, फुल नेम, पिनकोड डालना होगा.
- इसके बाद में आपको मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसको आपको एंटर करना होगा. इसके बाद आपकी जानकारी सेव हो जाएगी.
ऐसे होगा अनलॉक
वहीं, अनलॉक करने के लिए आपको वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड डालना होगा, जिसके बाद में आपके फोन पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के बाद आपका आधार अनलॉक हो जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
SMS के जरिए करें लॉक और अनलॉक
आपको बता दें कि आप SMS के जरिए भी आधार को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे एसएमएस के जरिए लॉक कर सकते हैं-
SMS से ऐसे होगा लॉक
- आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर एसएमएस करना होगा.
- आपको मैसेज में GETOTP लिखना होगा. इसके बाद में स्पेस देकर आधार के अंतिम चार डिजिट लिखकर एसएमएस भेजना होगा.
- जब आप मैसेज भेजेंगे तो UIDAI की ओर से आपके पास 6 अंकों का ओटीपी आएगा.
- इसके बाद एक और एसएमएस 1947 पर ही भेजना होगा, जो ऐसा होगा 'LOCKUID<SPACE>आधार नंबर के अंतिम चार अंक<SPACE>6 अंकों का ओटीपी नंबर'.
- एक बार एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI आपका आधार नंबर लॉक कर देगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
SMS से ऐसे होगा अनलॉक
- SMS से अनलॉक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज करना होगा.
- मैसेज करने के लिए आपको GETOTP<SPACE>आधार नंबर के अंतिम चार डिजिट डालने होंगे.
- जब आप मैसेज भेजेंगे तो UIDAI की ओर से आपके पास 6 अंकों का ओटीपी आएगा.
- इसके बाद में आपको एक और मैसेज भेजना होगा.
- इसमें आपको UNLOCKUID<SPACE>वर्चुअल आईडी के अंतिम छह अंक<SPACE>6 अंकों का ओटीपी नंबर डालना होगा.
- जब आप ये मैसेज करेंगे तो आपका आधार अनलॉक हो जाएगा.
08:30 AM IST