Passive Funds का तेजी से बढ़ रहा क्रेज, 1 साल में 35% का धमाकेदार रिटर्न दिया
Passive Funds को लेकर निवेशकों में क्रेज लगातार बढ़ रहा है. पिछले एक साल में पैसिव फंड के परफॉरमेंस ने निवेशकों को इन फंड की ओर काफी आकर्षित किया है.
Passive Funds: अगर आप एक निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए है. Fixed Deposits और प्रोविडेंट फंड जैसे सभी निवेश साधनों को पीछे छोड़ते हुए पैसिव फंड ने एक साल में 35 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में पैसिव फंड के परफॉरमेंस ने निवेशकों को इन फंड की ओर काफी आकर्षित किया है. वित्त वर्ष 2024 में पैसिव फंड ने लगभग 35% का औसत रिटर्न दर्ज किया और यही कारण है कि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के मैनेजमेंट के तहत परिसंपत्तियां (AUM) पिछले एक साल में 5.07 लाख करोड़ से बढ़कर 6.95 लाख करोड़ हो गई हैं.
टायर-2 शहरों में पैसिव फंड्स का बढ़ रहा क्रेज
वास्तव में, छोटे शहरों और कस्बों (Tier-2) से पैसिव फंड निवेशकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. पैसिव फंड एक बेंचमार्क इंडेक्स को ट्रैक करते हैं और उसके परफॉरमेंस की नकल करने की कोशिश करते हैं. पैसिवली मैनेज किए जाने वाले फंड में पैसिव इंडेक्स फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड शामिल होते हैं. ये फंड एक बेंचमार्क का पालन करते हैं और बेंचमार्क के साथ मिलकर रिटर्न देने का टारगेट रखते हैं.
नए निवेशकों के एंट्री का अच्छा विकल्प
उदाहरण के तौर पर Nifty 50 इंडेक्स, निफ्टी मिडकैप 150 ETF आदि शामिल हैं. अपनी सरलता को देखते हुए, पैसिव फंड युवाओं के लिए एक बेहतर एंट्री पॉइंट्स हैं, जो सक्रिय रूप से चुनने के बजाय मार्केट फ्लो के साथ चलना पसंद करते हैं, जो साथ ही साथ इसे बड़े बाजारों में एक्सपोजर प्रदान करते हैं. यह बढ़त के साथ 50 के यूनिवर्स या 50 में से एक को चुनता है. यह दोनों शेयरों की बेहतरीन पेशकश करता है.
फंड हाउसेस की स्ट्रैटिजी भी बदली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैसिव फंड की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, म्यूचुअल फंड हाउस ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए निफ्टी 50 इंडेक्स को अब अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया है. निप्पॉन इंडिया निफ्टी 50 वैल्यू 20 इंडेक्स फंड इसका एक उदाहरण है. यह फंड निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा बनने वाली वैल्यू कंपनियों के विविध पोर्टफोलियो के व्यवहार और परफॉरमेंस को दर्शाने के लिए बनाया गया है. इसमें NSE पर लिस्टेड 20 सबसे अधिक लिक्विड वैल्यू ब्लू चिप कंपनियां शामिल हैं. इंडेक्स के शीर्ष 20 शेयरों को चुनकर, फंड ने 34.26% का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स ने सिर्फ 26.27% का रिटर्न दिया है. इस इंडेक्स की खूबसूरती यह है कि यह निफ्टी 50 के यूनिवर्स से स्टॉक्स चुनता है, वो भी एक विशेषता के साथ .
निवेशकों की लागत कम हो जाती है
पैसिव इन्वेस्टमेंट एक निवेशक को दोहरा लाभ उठाने का मौका देता है. पहला, यह कुछ फैक्टर्स के आधार पर सही स्टॉक चुनता है और दूसरा, यह उन्हें इंडेक्स फंड फॉर्मैट में रखता है. इस प्रकार के स्मार्ट बीटा सूचकांकों में निवेश काफी पोपुलर हो रहा है, क्योंकि निवेशकों को कम लागत का लाभ मिल रहा है.
11:14 AM IST