SIP के लिए एक्सपर्ट ने चुनें Top-5 Mutual Funds, 3-5 सालों के लिए ऐसे बनाएं अपना Portfolio
Top-5 Mutual Funds for SIP: फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने 3-5 सालों के निवेश के लिए एक पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी दी है. जानिए SIP के लिए किन Top-5 फंड्स को एक्सपर्ट्स ने चुना है.
Top-5 Mutual Funds for SIP: म्यूचुअल फंड्स की तरफ से निवेशकों को डिसिप्लिन मैनर में निवेश करने के लिए SIP की सुविधा दी जाती है. निवेशक साप्ताहिक, महीनवारी, तिमाही, छमाही आधार पर अपनी सुविधा के अनुसार SIP अमाउंट और तारीख को चुन सकते हैं. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि वेल्थ बनाने के लिए लॉन्ग टर्म में निवेश करना जरूरी है. उससे ज्यादा सही स्कीम्स में निवेश जरूरी है. निवेशक अगर नियमित है तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान से बड़ी वेल्थ बना सकते हैं. खास बात यह है कि 500 रुपए से भी इसकी शुरुआत हो सकती है. निवेश जितना लंबा होगा, फायदा भी उतना ज्यादा होगा.
पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन जरूरी
जब SIP से निवेश की शुरुआत हो जाती है तो निवेशकों को अपने लिए अच्छे पोर्टफोलियो की तलाश होती है. पोर्टफोलियो वही अच्छा माना जाता है जिसमें डायवर्सिफिकेशन अच्छे से किया गया हो. यह आपके रिस्क को घटाता है और रिटर्न को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. निवेशकों को असेट क्लास, फंड बेस्ड और कैटेगरी बेस्ड डायवर्सिफिकेशन करने की सलाह दी जाती है. बाजार के अलग-अलग मूड में हर असेट क्लास की अलग चाल होती है. अगर एक जगह प्रदर्शन कमजोर होगा तो दूसरे असेट क्लास से उसकी भरपाई हो जाएगी. हालांकि, इक्विटी ने लॉन्ग टर्म में हमेशा अच्छा रिटर्न दिया है.
3-5 सालों के लिए कैसा हो पोर्टफोलियो
वाइजइन्वेस्ट के CEO हेमंत रुस्तगी और मिरे असेट म्यूचुअल फंड में बैंक एंड ND की नेशनल सेल्स हेड सुरंजना बोरठाकुर ने जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में कहा कि निवेश में संतुलन बहुत जरूरी होता है. अगर निवेश का नजरिया 5 साल से ज्यादा का है तो इक्विटी में 80 फीसदी निवेश कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म में डेट में 20 फीसदी का एलोकेशन सही है. अगर निवेश का नजरिया 3-5 सालों के लिए है तो 70% इक्विटी एलोकेशन कर सकते हैं. ऐसे निवेशक 30 फीसदी डेट में निवेश कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं पोर्टफोलियो
TRENDING NOW
रिस्क के आधार पर भी इक्विटी एलोकेशन महत्वपूर्ण हो जाता है. कंजर्वेटिव निवेशक 80% डेट और 20% इक्विटी में निवेश कर सकते हैं. मॉडरेट रिस्क उठाने वाले निवेशक 50-50% इक्विटी-डेट में निवेश कर सकते हैं. अग्रेसिव निवेशक डेट में 20% और इक्विटी में 80% निवे कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने SIP निवेशकों के लिए चुने ये फंड्स
1>>ICICI Pru. Equity & Debt Fund
2>>Kotak Equity Hybrid Fund
3>>SBI Equity Hybrid Fund
4>>Nippon India BAF
5>>ICICI Pru. BAF
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:09 PM IST