Small Cap Funds में आई निवेशकों की बहार, SIP से धन वर्षा के लिए ब्रोकरेज ने इन 5 फंड्स को चुना
Small Cap Funds: स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स के प्रति निवेशकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. AMFI डेटा के मुताबिक, जनवरी में इक्विटी फंड्स में सबसे ज्याद निवेश स्मॉलकैप फंड्स में ही आया है. शेयरखान ने आपके लिए 5 फंड्स को निवेश के लिए चुना है.
Small Cap Funds: म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. म्यूचुअल फंड पूरी तरह बाजार के जोखिमों पर आधारित होते हैं. हालांकि, लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर बेहतर रिटर्न और सुरक्षा की स्थिति बेहतर बनती है. म्यूचुअल फंड एसोसिएशन यानी AMFI ने जनवरी महीने के लिए डेटा जारी किया है. एम्फी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SIP के जरिए निवेश नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. इक्विटी फंड (Equity Funds) सेगमेंट में सबसे ज्यादा निवेश स्मॉलकैप फंड्स में आया है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने जनवरी तक के प्रदर्शन के आधार पर फरवरी के लिए 5 स्मॉलकैप फंड्स (5 Small Cap Funds for investment) को निवेश के लिए चुना है. आइए पूरी रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.
इक्विटी फंड निवेश में आया 71.8 फीसदी का उछाल
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, जनवरी 2023 में इक्विटी फंड (Equity Fund Investment) निवेश में मंथली आधार पर 71.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इस कैटिगरी में कुल 12546.5 करोड़ का निवेश आया. दिसंबर में कुल 7303.39 करोड़ का निवेश आया था. जनवरी में SIP के जरिए रिकॉर्ड 13856.18 करोड़ रुपए का निवेश आया. दिसंबर में SIP इनफ्लो 13573.08 करोड़ रुपए था.
Small Cap Funds में आया सबसे ज्यादा निवेश
इक्विटी कैटिगरी में जनवरी में सबसे ज्यादा निवेश Small Cap Funds में आया. स्मॉलकैप फंड्स में कुल 2255.85 करोड़ का इन्फ्लो आया. दिसंबर महीने में कुल 2244.77 करोड़ का इन्फ्लो आया था. दिसंबर महीने में भी इक्विटी कैटिगरी में स्मॉलकैप फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया था.
ब्रोकरेज ने इन 5 फंड्स को चुना है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयरखान ने स्मॉलकैप फंड्स में आपके लिए- 1)- Nippon India Small Cap Fund, 2)- ICICI Prudential Smallcap Fund - Growth, 3)- 4)- SBI Small Cap Fund और 5)- DSP Small Cap Fund को SIP के लिए चुना है.
1000 की SIP से बना करीब 60 हजार रुपए
ब्रोकरेज का कैलकुलेशन 2 जनवरी के NAV आधारित है. Nippon India Small Cap Fund में अगर 1000 रुपए की SIP तीन साल पहले की जाती तो उस निवेश की कुल वैल्यु 59 हजार रुपए से ज्यादा होती. तीन साल का औसत रिटर्न 37 फीसदी है. कुल निवेश 36000 रुपए होती. NAV की वैल्यु 94 रुपए और कम से कम 100 रुपए की एसआईपी की जा सकती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:51 PM IST