कमाई का मौका! आज से खुल रहा नया Small Cap Fund, ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें डीटेल
Groww Mutual Fund NFO: यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ में यह मददगार हो सकती है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Groww Mutual Fund NFO: एसेट मैनजमेंट कंपनी ग्रो म्यूचुअल फंड (Groww Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया स्मॉल कैप फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के NFO ग्रो निफ्टी स्मॉल कैप फंड 250 इंडेक्स फंड (Groww Nifty Smallcap 250 Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 9 फरवरी से खुल गया है. निवेशक 23 फरवरी 2024 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ में यह मददगार हो सकती है.
₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
ग्रो म्यूचुअल फंड के मुताबिक, Groww Nifty Smallcap 250 Index Fund में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है. इस स्कीम में एग्जिट लोड नहीं है. अभिषेक जैन स्कीम के फंड मैनेजर हैं. इसमें SIP के जरिए निवेश किया जा सकता है. NFO में एसआईपी निवेश के लिए मंथली निवेश के लिए 100-100 रुपये की 12 किस्त जबकि तिमाही के लिए 300 रुपये की 4 किस्त देी होगी. SIP से कुल 1200 रुपये का शुरुआती निवेश होगा.
कौन कर सकता है निवेश
ग्रो म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए निवेशक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेशकों को स्मॉल कैप कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. ऐसे निवेशक जो निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स (ट्रैकिंग इरर के साथ) की परफॉर्मेंस के मुताबिक रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए बेहतर स्कीम है. इसमें हाई रिस्क है. इस प्रोडक्ट के बारे में किसी भी तरह का संदेह होने पर उन्हें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेनी चाहिए.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:37 AM IST