सितंबर में Equity Mutual Funds में ₹14,000 करोड़ से ज्यादा आया निवेश, डेट स्कीम्स से ₹1.01 लाख करोड़ का आउटफ्लो
Mutual Funds September 2023 Amfi Data: आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2023 में Equity Mutual Funds में 14,091.26 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो रहा. जबकि, डेट फंड्स (Debt Funds) से कुल 1,01,512 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला.
Mutual Funds September 2023 AMFI Data
Mutual Funds September 2023 AMFI Data
Mutual Funds September 2023 Amfi Data: म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का एक बड़ा ट्रेंड दिखाई दिया. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जहां निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर डेट फंड्स में निवेशकों ने काफी बड़ा अमाउंट निकाल लिया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में 14,091.26 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो रहा. जबकि, डेट फंड्स (Debt Funds) से कुल 1,01,512 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला. जबकि हाइब्रिड स्कीम्स में 18,650.45 करोड़ का निवेश हुआ. सितंबर में MF इंडस्ट्री नेट आउटफ्लो 66,192 करोड़ रुपये रहा.
AMFI के मुताबिक, सितंबर में MF इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 46.58 लाख करोड़ रहा. ओपन एंडेड डेट फंड AUM 13.05 लाख करोड़, इक्विटी फंड्स का AUM 19.08 लाख करोड़ और हाइब्रिड फंड्स का AUM 5.88 लाख करोड़ रहा.
इससे पहले, अगस्त 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो 20,245.26 करोड़ रुपये रहा. यह पांच महीने में सबसे ज्यादा था. वहीं, अगस्त में ही SIP के जरिए रिकॉर्ड 15 हजार करोड़ से ज्यादा का इनफ्लो हुआ है. यह लगातार दूसरा महीना था, जब SIP निवेश 15 हजार करोड़ से ज्यादा दर्ज किया गया था.
सेक्टोरल, स्मॉल कैप में निवेश बरकरार
TRENDING NOW
AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटेगरी में सितंबर 2023 के दौरान Sectoral/Thematic Funds में सबसे ज्यादा 3,146.85 करोड़ का निवेश आया. जबकि Small Cap Funds में 2,678.47 करोड़ का निवेश दर्ज किया गया. इसके बाद Multi Cap Fund में 2,234.52 करोड़, Mid Cap Fund में 2,000.88 करोड़, Flexi Cap Fund से 1,353.51 करोड़, Large & Mid Cap Fund में 1,334.19 करोड़, Value Fund/Contra Fund में 1,291.02 करोड़, Dividend Yield Fund में 254.62 करोड़ और Focused Fund से 48.94 करोड़ रुपये का निवेश आया. इसके अलावा, ELSS से 141.15 करोड़ और Large Cap Fund से 110.6 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला.
डेट कैटेगरी से 1.02 करोड़ आउटफ्लो
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, डेट कैटेगरी (Income/Debt Oriented Schemes) से सितंबर 2023 के दौरान 1,01,511.82 करोड़ से ज्यादा का आउटफ्लो देखने को मिला. जबकि अगस्त 2023 में 25,872.50 करोड़ का आउटफ्लो हुआ था. पिछले महीने के डेटा के मुताबिक, सबसे ज्यादा 74,176.55 करोड़ की निकासी लिक्विड फंड (Liquid Fund) से देखने को मिली. दूसरी ओर, Hybrid Schemes में पिछले महीने 18,650.45 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. ETF में 3,241.92 करोड़ रुपये और Index Funds में 1,682.36 करोड़ का का इनफ्लो हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:22 PM IST