Diwali Offer: इन 2 फंड्स में करें SIP, खरीद लें ये शेयर; Anil Singhvi ने कहा- अगली दिवाली तक बनेगा तगड़ा मुनाफा
Diwali Picks: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस दिवाली निवेश की शुरुआत करने के लिए दो म्यूचुअल फंड्स में SIP करने और एक क्वॉलिटी शेयर में निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
Diwali Offer: Market Guru Anil Singhvi Picks
Diwali Offer: Market Guru Anil Singhvi Picks
Diwali Picks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच दिवाली का पर्व है. यह पर्व निवेश की शुरुआत करने के लिए भी शुभ है. लंबी अवधि के लिए इस दिवाली म्यूचुअल फंड्स में SIP के साथ-साथ चुनिंदा शेयरों में निवेश शुरू करें. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस दिवाली निवेश की शुरुआत करने के लिए दो म्यूचुअल फंड्स में SIP करने और एक क्वॉलिटी शेयर में निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
SIP: इन 2 फार्मा फंड्स में शुरू करें निवेश
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, दिवाली की शुरुआत निवेश के साथ करें. आज के दिवाली ऑफर में थिमैटिक कैटेगरी में 2 फार्मा फंड्स में SIP करनी है. ये दो फंड्स HDFC Pharma and Healthcare Fund और ICICI Pru Pharma Healthcare And Diagnostics Fund हैं. इनमें रेगुलर प्लान में ग्रोथ ऑप्शन के साथ कर सकते हैं. हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा इनमें लगाएं. फार्मा कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे हैं. इन फंड्स में अगले 12 महीने के लिए एसआईपी की सलाह है. ये फंड्स निफ्टी के मुकाबले बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
CIPLA में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कहा कि दिवाली ऑफर में आपको फार्मा शेयर सिप्ला (Cipla) में खरीदारी करनी है. ट्रेडर्स के लिहाज से सिप्ला में 1155 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं. 1195, 1206 और 1218 इन टारगेट्स के लिए आपको सिप्ला में खरीदारी करनी है. कंपनी ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी किए थे. बहुत मजबूत नतीजे आए हैं. कंपनी मैनेजमेंट ने मार्जिन्स का गाइडेंस 23 से 24 फीसदी किया है. कंपनी का अमेरिका बिजनेस काफी मजबूत नजर आ रहा है. वहां कंपनी मार्केट शेयर बढ़ा सकती है.
🤑#DiwaliOffer : इस दिवाली निवेश, अगली दिवाली तक रिटर्न...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 30, 2023
Diwali Offer में इन 2 फार्मा फंड्स में SIP करने के लिए चुना #AnilSinghvi ने...
HDFC Pharma and Healthcare Fund और ICICI Pru Pharma Healthcare And Diagnostics Fund पर अनिल सिंघवी को क्यों है भरोसा?
- CIPLA में भी… pic.twitter.com/g3HYFHuplL
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11:21 AM IST