Anil Singhvi का दिवाली ऑफर, 75% रिटर्न के लिए खरीदें ये लॉजिस्टिक स्टॉक
Diwali Offer: मार्केट गुरु ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. यह शेयर मौजूदा भाव से करीब 75 फीसदी तक का अपसाइड अगले 1-3 साल में दिखा सकता है.
Anil Singhvi Diwali Offer
Anil Singhvi Diwali Offer
Diwali Offer: शेयर बाजार में दिवाली का जोश है. इसमें कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. बाजार के इस मूड-माहौल में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने आज (29 अक्टूबर) को दिवाली ऑफर में लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी Aegis Logistics को चुना है. मार्केट गुरु ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. यह शेयर मौजूदा भाव से करीब 75 फीसदी तक का अपसाइड अगले 1-3 साल में दिखा सकता है.
Aegis Logistics: ₹1300 तक जाएगा भाव
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Aegis Logistics को दिवाली ऑफर में चुना है. इसमें 1-3 साल के नजरिए से खरीदना है. इसका टारगेट 950, 1100, 1300 है. इसमें 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है.
उनका कहना है कि भारत की दिग्गज तेल-गैस और केमिकल लॉजिस्टिक्स कंपनी है. लिक्विड और गैस लॉजिस्टिक्स का कारोबार करती है. एक्पेंशन से मजबूत ग्रोथ है. रिकॉर्ड लेवल पर गैस कारोबार है.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी की वैल्यू अनलॉकिंग की तैयारी है. कंपनी के पास कई सब्सिडीज और अलग-अलग बिजनेसेस हैं. इनको लिस्ट करा सकती है. प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए सब्सि डियरी से 800 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान है. Aegis Vopak Terminals के IPO से 4000 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी है. FIIs के पास करीब 18% हिस्सेदारी है. 3 साल में करीब 17-20% CAGR से EPS में बढ़त का अनुमान है. इसमें निवेश की सलाह है.
09:35 AM IST