SIP से धुआंधार कमाई के लिए Top-5 Large Cap Funds, 10K के निवेश से 5 साल में बना 8.6 लाख
Best Large Cap Funds for SIP in 5 Years: अगर आप पांच साल के लिए पोर्टफोलियो बना रहे हैं तो लार्ज कैप फंड्स का योगदान बहुत अहम हो जाता है. जानिए कि पांच सालों में टॉप परफॉर्मर लार्जकैप फंड कौन सा है.
Best Large Cap Funds for SIP in 5 Years: अगर आप म्यूचुअल फंड के निवेशक हैं तो पोर्टफोलियो को बैलेंस बनाना बहुत जरूरी होता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह होती है कि अगर आप 5-7 सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो रिस्क ज्यादा होता है. ऐसे में लार्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) को तवज्जो देनी चाहिए. इससे आपका पोर्टफोलियो बाजार के उठापटक को झेल पाने की बेहतर स्थिति में होगा. अप्रैल में लार्ज कैप फंड्स इन्फ्लो में मार्च के मुकाबले करीब 94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल निवेश करीब 53 करोड़ रुपए का रहा.
Top Large Cap Funds
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने SIP निवेशकों के लिए Large Cap Funds कैटिगीर में कुल 7 फंड्स को चुना है. पांच साल की अवधि में इन फंड्स ने सालाना आधार पर औसतन 10-15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज के चुने गए फंड्स में बेस्ट परफॉर्मर स्कीम कौन सी है और 10 हजार रुपए की SIP पर इसने पांच सालों में कितना रिटर्न दिया है.
Top Large Cap Funds for SIP
1>>HDFC Top 100 Fund
2>>ICICI Prudential Bluechip Fund
3>>Tata Large Cap Fund
4>>Kotak Bluechip Fund
5>>Mirae Asset Large Cap Fund
6>>Canara Robeco Bluechip Equity Fund
7>>UTI Mastershare Unit Scheme
कौन है बेस्ट Large Cap Funds?
TRENDING NOW
AMFI की वेबसाइट पर 24 मई तक के प्रदर्शन के आधार पर 5 साल की अवधि में ब्रोकरेज के चुने गए फंड्स में
Canara Robeco Bluechip Equity Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इस कैटिगरी का यह बेस्ट परफॉर्मर है. इसके बाद ICICI Prudential Bluechip Fund और Kotak Bluechip Fund का स्थान आता है.
SIP निवेशकों को कितना रिटर्न मिला?
Canara Robeco Bluechip Equity Fund के प्रदर्शन पर गौर करें तो SIP निवेशकों को इसने पांच सालों में सालाना आधार पर औसतन 14.25 फीसदी का रिटन दिया है. नेट रिटर्न 42.88 फीसदी का है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसके पास कुल 8.6 लाख रुपए के करीब होते. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती.
एकमुश्त निवेशकों को कितना रिटर्न दिया?
अगर किसी निवेशक ने Canara Robeco Bluechip Equity Fund में पांच साल पहले एक मुश्त 1 लाख रुपए जमा किया होता तो आज उसकी वैल्यु 1.88 लाख रुपए के करीब होती. इस म्यूचुअल फंड स्कीम में कम से कम 1000 रुपए की SIP और कम से कम 5000 रुपए का मिनिमम वन टाइम इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:55 PM IST