Small Cap Funds में फिर से बंपर निवेश, Large Cap Funds में भी लौटी रौनक; 16928 करोड़ की हुई SIP
अक्टूबर महीने में SIP की मदद से 16928 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. Small Cap Funds में फिर से 4495 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश आया. Large Cap Funds में भी पॉजिटिव इन्फ्लो आया है.
म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI ने अक्टूबर महीने का डेटा जारी किया है. इक्विटी फंड्स में कुल 19957 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. एकबार फिर स्मॉलकैप फंड ने बाजी मारी और निवेशकों ने कुल 4495 करोड़ रुपए का निवेश किया. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश इसी सेगमेंट में हुआ. उसके बाद सेक्टोरल फंड्स में 3895 करोड़ रुपए का निवेश आया. Large Cap Funds में भी रौनक लौटी और अक्टूबर में 724 करोड़ का निवेश किया गया. सितंबर में 111 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. SIP की मदद से कुल 16928 करोड़ का निवेश किया गया.
इक्विटी, डेट और हायब्रिड स्कीम में कितना-कितना पैसा आया?
AMFI डेटा के मुताबिक, अक्टूबर महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 19957 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया. डेट स्कीम्स में कुल 42634 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया. हायब्रिड स्कीम्स में 9906 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो दर्ज किया गया.
Equity Funds में कहां कितना निवेश आया?
इक्विटी स्कीम्स में स्मॉलकैप फंड्स में 4495 करोड़, मिडकैप फंड्स में 2408 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में 724 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 2910 करोड़, सेक्टोरल फंड्स में 3895 करोड़, फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2168 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1734 करोड़, ELSS फंड्स में 266 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है.
Liquid Funds में कुल 32963 करोड़ रुपए का निवेश आया
TRENDING NOW
डेट स्कीम्स की बात करें तो Liquid Funds में कुल 32963 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो दर्ज किया गया. Money Market Fund में 6248 करोड़ रुपए, Corporate Bond Fund में 1940 करोड़ रुपए, Ultra Short Duration Fund में 2360 करोड़ रुपए और शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में 1281 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
अक्टूबर में 14 NFO लॉन्च किया गया
अक्टूबर महीने में कुल 14 NFO यानी न्यू फंड ऑफर लाया गया. नेट आधार पर इन फंड्स में 3638 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. इसमें 1 फंड डेट कैटिगरी, 4 NFO इक्विटी कैटिगरी, 1 हायब्रिड स्कीम को लॉन्च किया गया.
03:06 PM IST