म्युचुअल फंड निवेशकों की हुई चांदी, Sebi के इस निर्णय का होगा बड़ा असर
म्युुचुअल फंड के खर्च की कुल सीमा तय करने से निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न में बढ़ोतरी होगी.
म्युुचुअल फंड के खर्च की कुल सीमा तय करने से निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न में बढ़ोतरी होगी.
म्युुचुअल फंड के खर्च की कुल सीमा तय करने से निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न में बढ़ोतरी होगी.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने म्यूचुअल फंडों निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बाजार नियामक Sebi ने निवेशकों से वसूले जाने वाले म्यूचुअल फंड के कुुुल शुल्क की सीमा तय कर दी है. अब म्युुचुअल फंडों में निवेश करने का कुल खर्च (TER) 2.25 फीसदी होगा. म्युुचुअल फंड के खर्च की कुल सीमा तय करने से निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न में बढ़ोतरी होगी क्योंकि कुल खर्च के तौर पर काटी जाने वाली अतिरिक्त राशि का भी अब निवेश किया जाएगा.
ऐसे समझिए कितने अधिक पैसों का होगा निवेश
टॉरस म्युुचुअल फंड के सीईओ वकार नकवी ने बताया कि कुल खर्च अनुपात की सीमा अधिकतम 2.25 फीसदी की गई और यह म्युुचुअल फंड स्कीम के एयूएम पर निर्भर करता है कि कुल खर्च के तौर पर अधिकतम राशि कितनी वसूली जाएगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर कोई निवेशक ऐसे म्युुचुअल फंड में निवेश करता है जिसका एयूएम 750-2,000 करोड़ रुपए है तो पहले उसे जहां 2.10 फीसदी शुल्क देना पड़ता था वहीं अब उसे 1.75 फीसदी देना होगा. इस प्रकार निवेशक के निवेश का 0.35 फीसदी बचेगा जिसका निवेश किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भले ही यह आंकड़ा कम लग रहा हो लेकिन अगर कोई निवेशक पहले ऐसी स्कीम अगर एक लाख रुपए का निवेश करता था तो उसे शुल्क के तौर पर लगभग 2,100 रुपए देने होते थे. कुल खर्च (TER) घटाए जाने के बाद अब उसे कुल खर्च के तौर पर अधिकतम 1750 रुपए देने होंगे. निवेश की राशि में 350 रुपए की बढ़ोतरी होगी जो रिटर्न अर्जित करेगा.
मिस-सेलिंग पर लगेगा अंकुश
सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि म्युुचुअल फंड उद्योग को सभी योजनाओं के लिए कमीशन का फुल-ट्रेल मॉडल निश्चित रूप से अपनाना चाहिए. ट्रेल-फी मॉडल से उन वितरकों को फायदा होता है जिनके निवेशक लंबे समय तक म्युुचुअल फंडों में निवेश बनाए रखते हैं. सेबी के ऐसे निर्णयों से म्युचुअल फंडों में निवेश का खर्च घटेगा, पारदर्शिता आएगी और मिस-सेलिंग पर भी अंकुश लग पाएगा.
12:58 PM IST