2020 good returns ; अच्छा मुनाफा कमाने का फार्मूला जानें, कहां करें निवेश? सही फंड को पहचानें
नए साल (New Year) में एंट्री करते वक्त जिस तरह आप पुराने साल की बुरी आदतें और बुरी यादों को छोड़ देते हैं. उसी तरह निवेश में भी आपको उन आदतों को छोड़ देना चाहिए, जिनके कारण आप हमेशा अपने निवेश को लेकर चिंतित रहते हैं.
कंपाउंडिंग से कम समय में जोड़ सकते हैं ज्यादा धन. (Dna)
कंपाउंडिंग से कम समय में जोड़ सकते हैं ज्यादा धन. (Dna)
नए साल (New Year) में एंट्री करते वक्त जिस तरह आप पुराने साल की बुरी आदतें और बुरी यादों को छोड़ देते हैं. उसी तरह निवेश में भी आपको उन आदतों को छोड़ देना चाहिए, जिनके कारण आप हमेशा अपने निवेश को लेकर चिंतित रहते हैं. बजाज कैपिटल (Bajaj Capital) में रिसर्च एंड एडवायजरी के प्रमुख आलोक अग्रवाला के मुताबिक 2020 में अपनी एंट्री ऐसी आदतों को सुधार कर करें.
कंपाउंडिंग
कंपाउंडिंग/कंपाउंड इंटरेस्ट से मिलता है डबल फायदा
आपको निवेशित रकम पर ब्याज तो मिलता ही है
मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी रिटर्न मिलता है
निवेश की कमाई फिर से निवेश करना कंपाउंडिंग है
कंपाउंडिंग आपके निवेश को बढ़ाने में मददगार
कंपाउंडिंग से कम समय में जोड़ सकते हैं ज्यादा धन
पोर्टफोलियो री-बैलेंसिंग
पोर्टफोलियो री-बैलेंसिंग पर खास ध्यान दें
पोर्टफोलियो री-बैलेंसिंग रिस्क कंट्रोल का देता है मौका
पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करना होता है सबसे बेहतर
एक फंड/असेट क्लास का प्रदर्शन अच्छा नहीं तो दूसरा संभालेगा
री-बैलेंसिंग जोखिम को कम करने में मददगार
1. बैंक में पैसे, निवेश से दूर
कई लोग बैंक में पैसे रखना समझते हैं ज्यादा मुफीद
म्यूचुअल फंड में जोखिम तो निवेश से रहते हैं दूर
बैंक में रख सकते हैं इमरजेंसी फंड, पूरी सेविंग्स नहीं
बैंक अकाउंट से मिलता है कम रिटर्न, लगता है टैक्स
म्यूचु्अल फंड में निवेश दिला सकता है बेहतर रिटर्न
म्यूचुअल फंड में लिक्विडिटी और टैक्स बेनेफिट भी
म्यूचुअल फंड में हर जरूरत के हिसाब से फंड मौजूद
TRENDING NOW
2. दूसरों के कहने पर निवेश
कई लोग दूसरों के कहने पर करते हैं निवेश
बिना रिसर्च और फंड को समझे करेंगे निवेश
निवेश से पहले फंड को समझना जरूरी
फंड लक्ष्यों के हिसाब से सही या नहीं, देखें
स्टार रेटिंग वाले फंड ही चुनना नहीं होता बेहतर
जरूरत और लक्ष्य के मुताबिक फंड चुनना अच्छा
3. बिना लक्ष्य तय किए निवेश करना
म्यूचुअल फंड में निवेश हमेशा लक्ष्यों के मुताबिक बेहतर
पहले लक्ष्य तय करें, फिर निवेश की शुरुआत करें
लक्ष्यों के मुताबिक निवेश में अनुशासन बना रहता है
बच्चों की पढ़ाई और शादी का हो सकता है लक्ष्य
रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करना भी है एक लक्ष्य
4. मार्केट गिरा, SIP रोकी
बाजार में गिरावट पर कई निवेशक निवेश रोक देते हैं
निवेशक घबराकर अपने फंड बेचना शुरू कर देते हैं
बाजार में जब भी गिरावट हो, निवेशक को संयम बरतना चाहिए
म्यूचुअल फंड में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए करें
बाजार में गिरावट निवेश का एक अच्छा मौका
गिरावट के वक्त आप खरीद सकते हैं ज्यादा यूनिट्स
SIP अनुशासित निवेश का बेहतर जरिया है
5. बार-बार पोर्टफोलियो रिव्यू करना
पोर्टफोलियो को रिव्यू करना है एक अच्छी आदत
हर दूसरे दिन पोर्टफोलियो देखना नुकसानदायी
मार्केट के उतार-चढ़ाव से हो जाते हैं प्रभावित
डर और लालच हो जाता है निवेशक पर हावी
पोर्टफोलियो रिव्यू हर तिमाही में कर सकते हैं
पोर्टफोलियो री-बैलेंसिंग हर 6 महीने/साल में सही
6. मार्केट को टाइम करना
मार्केट को समझने में वक्त बिताएं, टाइम करने में नहीं
मार्केट में उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाना काफी मुश्किल
मार्केट टाइम करने से निवेश में होगा ज्यादा नुकसान
उतार-चढ़ाव से बचने के लिए रेगुलर इन्वेस्टमेंट है बेहतर
सही जगह और सही रणनीति के तहत निवेश अच्छा
7. अवास्तविक रिटर्न की उम्मीद
आप म्यूचुअल फंड में निवेश करें चाहे FD में
रिटर्न की उम्मीद हमेशा वास्तविक रखें
अवास्तविक रिटर्न के लिए उठाएंगे ज्यादा जोखिम
जोखिम क्षमता के मुताबिक निवेश होता है बेहतर
अवास्तविक रिटर्न से घेर सकती है चिंता
निवेश से जुड़े गलत फैसले लेने से होगा नुकसान
8. छोटी अवधि के लिए इक्विटी
इक्विटी में निवेश लंबी अवधि के लिए बेहतर
छोटी अवधि में इक्विटी फंड होते हैं वोलटाइल
छोटी अवधि के लिए इक्विटी चुनना बेहतर नहीं
इक्विटी से छोटी अवधि में हो सकता है नुकसान
इक्विटी में निवेश के वक्त संयम बरतना जरूरी
लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश बेहतर
9. लंबी अवधि के लिए डेट फंड
लंबी अवधि में इक्विटी में जोखिम हो जाता है एडजस्ट
इक्विटी लंबी अवधि में आपको देता है ज्यादा रिटर्न
डेट फंड कैपिटल प्रिजर्वेशन के लिए है बेहतर
डेट फंड देते हैं इक्विटी के मुकाबले रिटर्न
डेट में जोखिम कम तो रिटर्न भी कम है
ऐसे में छोटी अवधि के लिए डेट फंड बेहतर
10. कभी भी निवेश रोक देना
अक्सर लोग निवेश कर देते हैं शुरू
कई बार टाइम पर नहीं करते हैं निवेश
बीच में ही किसी वजह से रोक देते हैं SIP
लक्ष्यों के लिए जरूरी है अनुशासित निवेश
अनुशासित निवेश ही दिलाएगा अच्छा रिटर्न
अनुशासित निवेश का सबसे अच्छा जरिया SIP
2020 में कहां करें निवेश?
मिड और स्मॉल कैप फंड में करें निवेश
12 महीने की STP से कर सकते हैं शुरुआत
STP- सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान
मिड और स्मॉल सेगमेंट में रिस्क रिवॉर्ड अच्छा
2020 में कहां हो एकमुश्त निवेश
नये साल में एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं
डायनैमिक असेट एलोकेशन फंड चुनें
इक्विटी और डेट में एलोकेशन का मौका
मिलेगा अच्छा रिस्क एडजस्टेड रिटर्न
मीडियम और लॉन्ग टर्म होराइजन के लिए बेहतर
04:00 PM IST