Money management tips: अपने खर्च पर कंट्रोल करें नहीं तो आने वाले दिनों कर्ज चुकाते-चुकाते हालत खराब हो जाएगी!
Money management tips: अगर आप फिजूलखर्ची करते हैं तो संभल जाएं, क्योंकि आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ने की संभावना है जिससे घरेलू बजट बिगड़ जाएगा. इसके अलावा रेपो रेट बढ़ने की भी आशंका है, जिससे आपकी वर्तमान EMI भी बढ़ जाएगी.
Money management tips: अगर आपका फाइनेंशियल मैनेजमेंट ठीक नहीं है तो इसे दुरुस्त कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी महंगाई में तेजी बनी रहेगी. आने वाले कुछ महीनों में महंगाई और बढ़ सकती है जिसके कारण ना सिर्फ आपके किचन का बजट बिगड़ेगा, बल्कि हर तरह के लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. जाहिर सी बात है कि फाइनेंशियल डिसिप्लिन नहीं रहने पर खर्च का बोझ इतना बढ़ेगा कि आप कर्ज लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
पहले से कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन का बोझ
खासकर अगर आप पहले से कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई जा रही है तो आपके लिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट और ज्यादा गंभीर हो जाएगा. ऐसे में अभी से तैयारी शुरू कर दें और फिजूल खर्च करने से बचें. बता दें कि अगस्त में महंगाई दर फिर से 7 फीसदी पर पहुंच गई. मानसून कमजोर रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर में महंगाई में और उछाल आएगा.
सितंबर में महंगाई 7.3 फीसदी तक पहुंच सकती है
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कमजोर मॉनसून देखते हुए IDFC First Bank का अनुमान है कि सितंबर में महंगाई दर में और उछाल आएगा और यह 7.3 फीसदी रह सकता है. ICRA की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि सीपीआई महंगाई सितंबर में 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है.
रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी संभव
इसी महीने के अंत में रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि महंगाई बढ़ने के बाद रिजर्व बैंक पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है. मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि सितंबर में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. SBI का मानना है कि सितंबर में रेपो रेट में 35-50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. Yes Bank का मानना है कि सितंबर में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. Capital Economics का मानना है कि सितंबर में 25 और दिसंबर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी और मार्च 2023 तक रेपो रेट बढ़कर 6.4 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
मई से अब तक रेपो रेट 1.4 फीसदी बढ़ चुका है
Nomura का मानना है कि रिजर्व बैंक सितंबर में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स और दिसंबर में फिर से 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा. वर्तमान में यह 5.4 फीसदी है जो दिसंबर में 5.9 फीसदी पर पहुंच जाएगा. मई से अब तक रेपो रेट में 140 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जा चुकी है. Morgan Stanley का मानना है कि सितंबर में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी.
01:36 PM IST