7 Signs of Wealth: ये 7 चीजें हैं तो पैसों की टेंशन लेने की जरूरत नहीं, जितना सोचते हैं उससे ज्यादा अमीर हैं आप
अगर आपको लगता है कि आपकी जरूरतें पूरी नहीं हो रहीं, तो ऐसे 7 हिंट हैं जो आपको गलत साबित कर सकते हैं. हालांकि, जरूरी नहीं है कि आपके लिए ये सभी 7 संकेत सही हों, लेकिन आपको एक रियलिटी चेक जरूर मिल सकता है.
आज के वक्त में हमारे बदलते लाइफस्टाइल, बढ़ती जरूरतें और बढ़ते लिविंग स्टैंडर्ड के चलते सभी को लगता है कि जितना पैसा होना चाहिए उतना है नहीं. पैसों की कमी हमेशा लगती है, लेकिन बात फिर जरूरत और शौक पर आ जाती है. हालांकि, कुछ ऐसे संकेत हैं, जो आपको बता सकते हैं कि आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा अमीर हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी जरूरतें पूरी नहीं हो रहीं, तो ऐसे 7 हिंट हैं जो आपको गलत साबित कर सकते हैं. हालांकि, जरूरी नहीं है कि आपके लिए ये सभी 7 संकेत सही हों, लेकिन आपको एक रियलिटी चेक जरूर मिल सकता है.
1. इनकम
आपकी एक स्थिर आय है. आपके पास नौकरी है और हर महीने आपके अकाउंट में पैसे आते हैं. एक इनकम ऑफ सोर्स है, जहां रेगुलर पैसे आ जाते हैं. आपको हर महीने सैलरी टू सैलरी जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ रही.
2. सेविंग्स
आप अपनी इनकम में से अच्छा-खासा इनकम बचा ले रहे हैं. इससे पता चलता है कि आप वक्त के साथ अपने लिए अलग से भी संपत्ति जमा कर रहे हैं.
3. बेनेफिट्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगर आपको अपनी कंपनी की ओर से इंप्लॉयर बेनेफिट्स मिल रहे हैं, जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस तो फाइनेंशियल तौर पर आप सुरक्षित हैं.
4. घर
अगर आपके पास अपना घर है तो बहुत बड़ा फाइनेंशियल गोल पूरा करने का आपके ऊपर दबाव ही नहीं है. अपना एक घर होना बड़ी सुरक्षा तो है ही, ये भी एक तरह की संपत्ति है.
5. कर्ज
अगर आपने ज्यादा कर्ज नहीं ले रखे. कर्ज से दबे हुए नहीं हैं, और हमेशा कम से कम कर्ज से काम चला लेते हैं, या कर्ज है तो भी आप उसे चुकाने पर काम कर रहे हैं तो आप सेफ हैं.
6. फंडिंग और इन्वेस्टमेंट
अगर आप अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए एजुकेशन फंड या फिर रिटायरमेंट कॉर्पस जुटा रहे हैं तो आपके पास एक वित्तीय तौर पर सुरक्षित भविष्य है. इस तरह आप अपने लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी तय कर लेते हैं.
7. इंश्योरेंस कवरेज
अगर आपके पास लाइफ, ऑटो, होम जैसे इंश्योरेंस कवरेज है, तो आपके ऊपर बहुत बड़ा वित्तीय बोझ है ही नहीं.
09:09 AM IST