Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा
Financial Planning for 2024: हमारी खर्च करने की, बचाने की और निवेश की आदतें ये तय करती हैं कि कितना पैसा बचेगा. ऐसी 5 चीजें हैं जो आप कर लेते हैं तो जिंदगीभर फाइनेंशियल सिक्योरिटी बनी रहेगी.
Financial Planning for 2024: नया साल शुरू होने वाला है. ऐसे में फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए ये सबसे अच्छा मौका है. हमारे लिए एक बड़ी फिक्र ये होती है कि कभी पैसों की फिक्र न करनी पड़े. इसके लिए हमारी प्लानिंग भी वैसी ही होनी चाहिए. क्या ऐसी प्लानिंग हो सकती है कि जिंदगीभर हमें पैसों की फिक्र न करनी पड़े? हमारी खर्च करने की, बचाने की और निवेश की आदतें ये तय करती हैं कि कितना पैसा बचेगा. ऐसी 5 चीजें हैं जो आप कर लेते हैं तो जिंदगीभर फाइनेंशियल सिक्योरिटी बनी रहेगी.
1. अपना कैश फ्लो जानें
बहुत ही बेसिक सी बात है, लेकिन आपको सबसे पहले अपनी इनकम और खर्चों को ट्रैक करना आना चाहिए. आपको जब पता चल जाता है कि पैसा कहां जा रहा है, कहां से कितना आ रहा है तो आप उसे ज्यादा अच्छे से यूज़ कर पाते हैं. कहीं भी गैर-जरूरी खर्चे हैं, तो उसे फिक्स करें. जहां पैसे बच सकते हैं, वहां बचाने में भी मदद मिलेगी.
2. निवेश की सीढ़ियां
नए साल में निवेश की नई सीढ़िया चढ़ें. अगर अभी तक बस सोच ही रहे हैं, तो इस साल निवेश से अपना मनी ग्रो करने के रास्ते ढूंढें. छोटे अमाउंट से शुरू करें, सुरक्षित निवेश से शुरू करें. निवेश करना वेल्थ बढ़ाने और फाइनेंशियल गारंटी का एक रास्ता है. बस सेव करना ही नहीं, ग्रो करना सही तरीका है.
3. स्मार्ट स्पेंडर, हार्ड स्पेंडर नहीं
TRENDING NOW
पैसे खर्च करने के तरीके को बदलें. हार्ड स्पेंड नहीं, स्मार्ट स्पेंड करें. अपनी जरूरतों से कम खर्च करने से आप ज्यादा जल्दी, ज्यादा पैसा बचा सकते हैं और उसे ग्रो कर सकते हैं. इसकी शुरुआत आप ऐसी आदतों से कर सकते हैं, जिनसे आपकी जेब को बड़ी चपत लगती है. जैसे महंगे खर्चों को कंट्रोल में करना. इसके बाद आप धीरे-धीरे अपने खर्चों को प्रायोरटाइज करने लगते हैं.
4. इनकम के रास्ते बनाएं
आपके पास इनकम बस एक नहीं, दो या कई हों तो कितना अच्छा हो. अगर हो सके तो इस फाइनेंशियल ईयर में अपने लिए मल्टीपल इनकम स्ट्रीम तैयार रखें. एक स्ट्रीम से पैसे पर असर हो भी तो भी आपके पास इनकम की सिक्योरिटी रहेगी.
5. रियल एस्टेट में निवेश रखें
रियल एस्टेट में निवेश आपकी सबसे बड़ी फाइनेंशियल गारंटी हो सकती है. फाइनेंशियल जीनियस प्लान हो सकता है रियल एस्टेट में निवेश. जब भी हो सके तो आपको रियल एस्टेट में पैसा डालें. या इस लक्ष्य के साथ कहीं निवेश करें.
10:35 AM IST