LIC Scheme : 10 लाख रुपए का निवेश और 35 लाख का मुनाफा, जानिए एलआईसी की ये बेहतरीन स्कीम
अगर आप भी LIC में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मुनाफे के लिए आप LIC रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, SIIP में पैसा लगा सकते हैं. जानिए इसके बारे में.
LIC SIIP के तहत करीब 10 लाख रुपए निवेश करने पर 45 लाख रुपए प्राप्त होंगे. (Zee Biz)
LIC SIIP के तहत करीब 10 लाख रुपए निवेश करने पर 45 लाख रुपए प्राप्त होंगे. (Zee Biz)
जब भी निवेश की बात आती है, लोगों की जुबां पर सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नाम आता है. वर्षों से लोग LIC में निवेश को सुरक्षित मानते आ रहे हैं. आज के समय में निवेश के तमाम ऑप्शंस मौजूद होने के बावजूद भी LIC की विश्वसनीयता लोगों के बीच बनी हुई है. LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और कई तरह की स्कीम चलाती है. अगर आप भी LIC में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मुनाफे के लिए आप LIC रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, SIIP में पैसा लगा सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 21 साल तक करीब 10 लाख रुपए का निवेश करना होगा और करीब 35 लाख का मुनाफा मिलेगा यानी स्कीम मैच्योर होने के बाद आप 45 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं. यहां जानिए इस स्कीम से जुड़ी जरूरी जानकारी.
जानें कैसे होगा मुनाफा
Systematic Investment Insurance Plan को SIIP कहा जाता है. LIC की SIIP स्कीम में आपको हर माह करीब 4000 रुपए का निवेश करना होता है. ये निवेश 21 सालों तक करना होता है. 4000 रुपए प्रति माह के हिसाब से आप एक साल में 48000 का निवेश करेंगे और 21 सालों में 10,08,000 रुपए का निवेश करेंगे. जब ये स्कीम पूरी होगी, तब आपको कुल 45 लाख रुपए मिल सकते हैं. मतलब स्कीम पूरी होने के बाद आपको 34,92,000 रुपए यानी करीब 35 लाख रुपए का मुनाफा होगा.
चार तरह से जमा कर सकते हैं प्रीमियम
SIIP स्कीम के तहत आप चार तरह से प्रीमियम (मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना) जमा कर सकते हैं. मासिक रूप से 4000 रुपए देने की बजाय अगर आप साल भर का प्रीमियम एक साथ देते हैं, तो आपको 48,000 रुपए की बजाय 40,000 रुपए ही देने होंगे. इसके अलावा छमाही के आधार पर 22,000 रुपए और तिमाही के आधार पर 12,000 रुपए ही देने होंगे. तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करने के लिए 30 दिन का ग्रेस पीरियड और मासिक प्रीमियम के लिए 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंश्योरेंस भी होगा कवर
SIIP स्कीम के तहत आपको पॉलिसी पूरी होने तक निवेशकों को 4,80,000 का इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. आप इस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं. इसके लिए किसी तरह के डीमेट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है. SIIP का लॉकइन पीरियड पांच साल का है. इसके बाद निवेशक इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. पांच साल के बाद इसमें किसी तरह का सरेंडर चार्ज नहीं लगता है. ध्यान रहे कि इसका औसत मैच्योरिटी अमाउंट NAV ग्रोथ रेट 15 फीसदी सालाना पर आधारित है. लेकिन फिर भी आप कहीं निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
08:51 PM IST